दिल्ली: ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. पटियाला हाउस कोर्ट की चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया की कोर्ट में पेश किया गया है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से पांच और दिनों के लिए जुबैर की हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग की. लेकिन कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. दरअसल, एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे पहले एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया था.
दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि जुबैर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिस ट्वीट की जांच पर दिल्ली पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है. वहीं, जुबैर के वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि केवल जुबेर ही नहीं बल्कि कई सारे लोगों ने ट्वीट को रिट्वीट किया था और अपने- अपने अंदाज में उस पर चुटकी भी ली थी. लेकिन गिफ्तार सिर्फ जुबेर को ही किया गया. ग्रोवर ने कहा कि दिल्ली पुलिस सिर्फ जुबैर को परेशान कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Court, Delhi news, Delhi news update, Delhi police