नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस को समन जारी कर मेट्रो स्टेशन पर एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी का ब्योरा मांगा है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है, लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था, जब महिला ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी आपबीती बताते हुए आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने दिल्ली के जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी.
महिला ने कहा कि दो जून को वह येलो लाइन पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन में यात्रा कर रही थी. तभी एक अजनबी उसके पास आया और पता पूछने के बहाने उससे मदद मांगी. उसकी मदद करने के बाद महिला ट्रेन से उतर गई और कैब बुक करने के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठ गई. महिला ने आरोप लगाया कि इसी बीच आरोपी फिर से उसके पास पहुंचा और आगे के पता के बारे में पूछा. इस बार जब उसने मदद करने की कोशिश की तो आरोपी ने अश्लील हरकत की.
आरोपी की गिरफ्तारी का विवरण मांगा है
आयोग ने 3 जून को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी थी. पुलिस ने आयोग को सूचित किया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आयोग ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में अब तक जानकारी नहीं दी गई है. आयोग ने पुलिस उपायुक्त, मेट्रो को समन जारी कर आरोपी की गिरफ्तारी का विवरण मांगा है.
अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का विवरण भी देने को कहा है
आयोग ने दिल्ली पुलिस से महिला की मदद नहीं करने के आरोप में एक पुलिस कर्मी के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा भी मांगा था. दिल्ली पुलिस ने आयोग को बताया कि दिल्ली मेट्रो में तैनात सुरक्षाकर्मी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हैं. आयोग ने सीआईएसएफ को नोटिस जारी कर सुरक्षाकर्मियों के बारे में ब्योरा मांगा है. आयोग ने सीआईएसएफ से दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाली महिलाओं और बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के मामले में सुरक्षा बल द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का विवरण भी देने को कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Metro, Delhi news, Delhi police, Woman molestation
Urvashi Rautela PICS: उर्वशी रौतेला ने भाई को राखी बांध फैंस को बताई श्रीकृष्ण और द्रौपदी की मशहूर कहानी, जानिए
Azadi Ka Amrit Mahotsav: देशभक्ति गानों की धुन पर इंदौर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, देखें फोटो
हिना खान ने एक बार फिर अपनी कातिल अदाओं से फैंस को बनाया दीवाना, ऑरेंज कलर के ड्रेस में दिखाया जलवा