UP में इलाज करा रहे Covid-19 मरीजों में से 20% से अधिक NCR के, जानें जिलेवार आंकड़े

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला 1 मार्च को सामने आया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश (UP) में इलाज करा रहे मरीजों (Patients) की कुल संख्या का 20 प्रतिशत से अधिक यानी पांचवां हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले आठ जिलों से हैं. इसी प्रकार राज्य में कोविड-19 (Covid-19) से मरने वालों की कुल संख्या का 11 प्रतिशत भी इन्हीं जिलों से हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 29, 2020, 6:12 PM IST
नोएडा. उत्तर प्रदेश (UP) में इलाज करा रहे मरीजों (Patients) की कुल संख्या का 20 प्रतिशत से अधिक यानी पांचवां हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले आठ जिलों से हैं. इसी प्रकार राज्य में कोविड-19 (Covid-19) से मरने वालों की कुल संख्या का 11 प्रतिशत भी इन्हीं जिलों से हैं. यूपी स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) के आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत एवं शामली जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आते हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) एक ऐसा वृहद क्षेत्र है, जिसमें समूची दिल्ली और उत्तर प्रदेश के उपरोक्त जिलों के अलावा हरियाणा एवं राजस्थान के भी जिले आते हैं.
एनसीआर में कोविड-19 के मरीजों का हाल
उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,81,980 मामले आए हैं. राज्य में अभी 15,371 मरीज उपचाराधीन हैं. इनमें से 3,134 (20.38 प्रतिशत) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले राज्य के उपरोक्त आठ जिलों के हैं. सोमवार को सुबह आठ बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला यह राज्य कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों के लिहाज से तीसरे स्थान पर है. उप्र से पहले केरल (65,344) और महाराष्ट्र (60,374) का स्थान है.

इन जिलों के मरीजों का सबसे अधिक इलाज हुआ
आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों में सबसे अधिक 1054 उपचाराधीन मरीज मेरठ जिले में हैं. इसके बाद गाजियाबाद (790), गौतमबुद्ध नगर (477), मुजफ्फरनगर (389), बुलंदशहर (199), हापुड़ (100), बागपत (79) और शामली (46) का स्थान है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के इतने मरीजों की मौत हुई
आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 8306 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 935 (11.25 फीसदी) मौत एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्य के जिलों में हुई है. इसके अनुसार 935 मौतों में से मेरठ में सबसे अधिक 424 लोगों की मौत हो हुई है. इसके बाद मुजफ्फरनगर में 101, गाजियाबाद में 100, बुलंदशहर में 91, गौतमबुद्ध नगर में 89, हापुड में 67, शामली में 29 और बागपत में 34 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से राज्य में इतने लोग संक्रमित हुए
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 558303 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. इनमें से एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्य के आठ जिलों में 92438 (16.55 प्रतिशत) मरीज इलाज के बाद संक्रमण से उबर चुके हैं. एनसीआर योजना बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश हरियाणा एवं राजस्थान के कुल 23 जिले हैं.
ये भी पढ़ें: 28 दिसंबर से बदल जाएंगे दिल्ली मेट्रो की परिचालन का यह तरीका, PM Modi देंगे नई सौगात
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सुबह तक देश में 2,77,301 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 97,82,669 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल 1,47,901 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इसके अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,02,07,871, पर पहुंच गई है.
एनसीआर में कोविड-19 के मरीजों का हाल
उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,81,980 मामले आए हैं. राज्य में अभी 15,371 मरीज उपचाराधीन हैं. इनमें से 3,134 (20.38 प्रतिशत) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले राज्य के उपरोक्त आठ जिलों के हैं. सोमवार को सुबह आठ बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला यह राज्य कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों के लिहाज से तीसरे स्थान पर है. उप्र से पहले केरल (65,344) और महाराष्ट्र (60,374) का स्थान है.

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है.(कॉन्सेप्ट इमेज)
इन जिलों के मरीजों का सबसे अधिक इलाज हुआ
आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों में सबसे अधिक 1054 उपचाराधीन मरीज मेरठ जिले में हैं. इसके बाद गाजियाबाद (790), गौतमबुद्ध नगर (477), मुजफ्फरनगर (389), बुलंदशहर (199), हापुड़ (100), बागपत (79) और शामली (46) का स्थान है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के इतने मरीजों की मौत हुई
आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 8306 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 935 (11.25 फीसदी) मौत एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्य के जिलों में हुई है. इसके अनुसार 935 मौतों में से मेरठ में सबसे अधिक 424 लोगों की मौत हो हुई है. इसके बाद मुजफ्फरनगर में 101, गाजियाबाद में 100, बुलंदशहर में 91, गौतमबुद्ध नगर में 89, हापुड में 67, शामली में 29 और बागपत में 34 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी अब कमी आने लगी है.
कोरोना से राज्य में इतने लोग संक्रमित हुए
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 558303 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. इनमें से एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्य के आठ जिलों में 92438 (16.55 प्रतिशत) मरीज इलाज के बाद संक्रमण से उबर चुके हैं. एनसीआर योजना बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश हरियाणा एवं राजस्थान के कुल 23 जिले हैं.
ये भी पढ़ें: 28 दिसंबर से बदल जाएंगे दिल्ली मेट्रो की परिचालन का यह तरीका, PM Modi देंगे नई सौगात
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सुबह तक देश में 2,77,301 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 97,82,669 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल 1,47,901 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इसके अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,02,07,871, पर पहुंच गई है.