राकेश सिन्हा ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योगी के उठाए कदम की भी सराहना की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की वकालत करने हुए कहा कि जनसंख्या बढ़ाने की बात करने वाले देश की संप्रभुता पर आघात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पहले ही राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया था. अब 19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में इस पर चर्चा की संभावना है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए राकेश सिन्हा ने कहा, कि मैंने जो प्राइवेट मेंबर बिल इंट्रोड्यूस किया था उस पर इस सत्र में चर्चा में आने की पूरी संभावना है.
इसके साथ ही उन्होंने जनसंख्या और संसाधन में असंतुलन को लेकर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि आने वाले दिनो में संसाधन की कमी हो जाएगी इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है. क्षेत्रीय और धार्मिक असंतुलन को खत्म करने के लिए भी उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को जरूरी बताया. राकेश सिन्हा ने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि केरल में हिंदू जनसंख्या 2 प्रतिशत के दर से, मुस्लिम जनसंख्या 12 प्रतिशत जबकि ईसाई जनसंख्या 1.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बात सकारात्मक है. समझने-समझाने का काम चलता रहा है. इसीलिए, मैंने जो बिल इंट्रोड्यूस किया है उसमें जिक्र है कि दंडात्मक प्रावधान 18 महीने बाद लागू होगा. इस बीच लोगों को जागरुक किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये बात साफ की कि बिना कानून के जनसंख्या पर नियंत्रण पाना कठिन ही नहीं असंभव है.
बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की बात पर उन्होंने कहा कि योगी जी ने यूपी -बिहार की हकीकत देख कर ही कहा है. कुछ जिलों में जनसंख्या जिस तरीके से बढ़ रही है, कुछ लोग दकियानूसी के तहत जनसंख्या बढ़ाना अपना कर्तव्य मानते हैं. मानते हैं कि ये उनका अधिकार है. इससे राष्ट्र के संसाधन पर वो दबाव पैदा करते हैं.
.
Tags: Bihar News, CM Yogi Aditya Nath, Population Control Act, Rakesh Sinha, Uttar pradesh news