नई दिल्ली. मुंडका अग्निकांड के बाद अब बिल्डिंग मालिक पर पुलिस ने केस दर्ज किए हैं. पुलिस का दावा किया है कि बिल्डिंग मालिक मनीष लाकड़ा परिवार ने करीब 100 से ज्यादा लोगों की जान जोखिम में डाली. नियमों की गई लापरवाह पूर्ण तरीके से अनदेखी की गई. इतनी बड़ी बिल्डिंग, जिसका व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन उस इमारत में आने और जाने के लिए केवल एक ही रास्ता है, जो गली में अन्दर की तरफ से बना हुआ है.
स्थानीय जांच में पता चला कि बिल्डिंग का मालिकाना हक सुशीला व उनके पुत्र मनीष लाकडा व उनकी पत्नी सुनीता लाकड़ा के नाम है, जबकि कंपनी ‘Cofe Impex Pvt Ltd’ के मालिक हरीश गोयल व वरुण गोयल हैं, जिन्होंने उपरोक्त प्रॉपर्टी को व्यवसायिक तौर पर रेंट पर ले रखा है.
इस्तेमाल करने के बाबजूद गोयल बंधुओं ने इतने सारे कर्मचारियों की सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं किया. बिल्डिंग के अन्दर इमर्जेंसी एक्जिट या अलग से एंट्रेंस का कोई प्रावधान नहीं बनाया गया. आग लगने की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा का कोई उपाय ना होने के बावजूद चारों तरफ से बंद बिल्डिंग में इतने ज्यादा (करीब 100) कर्मचारियों को इकट्ठा करके अपने फायदे के लिए इरादतन उनकी जान ली है और कई लोगों को भी चोट पहुंचाकर और काफी लोगों के जीवन को खतरे में डाला है.
आईपीसी की धाराओं में दर्ज हुआ केस
लिहाजा उपरोक्त व्यक्ति प्रॉपर्टी के मालिक (मनीष लाकड़ा, सुशीला लाकड़ा, सुनीता लाकड़ा) और कंपनी Cofe Impex Pvt Ltd के डायरेक्टर हरीश गोयल व वरुण गोयल ने मिलकर ऑफेंस U/S 304/308/120B/34 IPC का किया है. उन पर IPC की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि इस मामले में 27 लोगों की मौत हुई है. करीब 29 लोग लापता हैं. 12 लोग घायल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Fire, Delhi news today