मोदी के पास देश के लिए विजन है, पूरा प्लान रेडी है: हेमा मालिनी

file photo
मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के पास भारत के लिए एक विजन है और वो इसे जरूर पूरा करेंगे.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: May 30, 2019, 1:12 PM IST
मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के पास भारत के लिए एक विजन है और वो इसे जरूर पूरा करेंगे. बीजेपी सांसद ने माना है कि दूसरी बार जीत के साथ बहुत सारी आशाएं जुड़ जाती हैं लेकिन उनका कहना है कि मोदी इन आशाओं को जरूर पूरा करेंगे.
गौरतलब है कि आज नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
मथुरा से दूसरी बार बनीं सांसदहेमा मालिनी दूसरी बार मथुरा से सासंद बनी है. इससे पहले वो 2014 में भी मथुरा से जीत कर संसद पहुंची थीं. चुनाव से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार हेमा मालिनी की जीत मुश्किल है लेकिन नतीजों में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की. 2014 में उन्होंने अजित सिंह के बेटे दुष्यंत को चुनाव हराया था और 2019 में राष्ट्रीय लोक दल के कुंवर नरेंद्र सिंह को 2,93,471 वोटों से हराया था.
ये भी पढ़ें:
मोदी कैबिनेट के लिए इन नामों की है सबसे ज्यादा चर्चा
एक छोटी सी गलती पड़ती भारी, देश छोड़ भाग जाते नरेश गोयल!
हार के बाद TV डिबेट में नहीं दिखेंगे कांग्रेस प्रवक्ता
गौरतलब है कि आज नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
#WATCH Mumbai: BJP MP Hema Malini says, "Bahut saari aashaaein zaroor judd jaati hain lekin wo sab fulfill zaroor karenge. Modi ji ka vision hai desh ke liye, poora plan ready hai unke dimag mein which he will not tell like that. But definitely karenge." pic.twitter.com/KzI9diItF7
— ANI (@ANI) May 30, 2019
मथुरा से दूसरी बार बनीं सांसदहेमा मालिनी दूसरी बार मथुरा से सासंद बनी है. इससे पहले वो 2014 में भी मथुरा से जीत कर संसद पहुंची थीं. चुनाव से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार हेमा मालिनी की जीत मुश्किल है लेकिन नतीजों में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की. 2014 में उन्होंने अजित सिंह के बेटे दुष्यंत को चुनाव हराया था और 2019 में राष्ट्रीय लोक दल के कुंवर नरेंद्र सिंह को 2,93,471 वोटों से हराया था.
ये भी पढ़ें:
मोदी कैबिनेट के लिए इन नामों की है सबसे ज्यादा चर्चा
एक छोटी सी गलती पड़ती भारी, देश छोड़ भाग जाते नरेश गोयल!
हार के बाद TV डिबेट में नहीं दिखेंगे कांग्रेस प्रवक्ता