होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /New Delhi: लिव-इन में रह रही 35 वर्षीय विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद, पति ने किए चौंकाने वाले खुलासे

New Delhi: लिव-इन में रह रही 35 वर्षीय विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद, पति ने किए चौंकाने वाले खुलासे

New Delhi: नई दिल्ली में लिव में रह रही शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद.(सांकेतिक फोटो)

New Delhi: नई दिल्ली में लिव में रह रही शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद.(सांकेतिक फोटो)

New Delhi Murder Case: नई दिल्ली (New Delhi) में एक अपार्टमेंट से शादीशुदा महिला (married women) का शव बरामद हुआ है. बत ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नई दिल्ली में शादीशुदा महिला का शव बरामद
शादी के बाद भी लिव-इन-पार्टनर के साथ रह रही थी महिला
मुख्य संदिग्ध लिव-इन-पार्टनर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित

नई दिल्ली: नई दिल्ली (New Delhi) में लिव-इन (Live-In-Relationship) में रह रही एक शादीशुदा महिला (married women) का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कप मच गया है. घटना नई दिल्ली  (New Delhi) के मंगोलपुर कलां गांव की है. जहां एक 36 वर्षीय विवाहित महिला (married women) का शव उसके किराए के अपार्टमेंट में मिला है. बताया गया कि महिला यहां अपने लिव-इन-पार्टनर (Live-In-Relationship) के साथ रह रही थी. पूरे मामले में फिलहाल मुख्य संदिग्ध महिला का लिव-इन-पार्टनर (Live-In-Partner) माना जा रहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि उन्होंने उसके लिव-इन पार्टनर (Live-In-Partner) को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है, जिसे इस मामले में मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है.

दिल्ली पुलिस (Delhi (Police) ने बताया कि 30 दिसंबर, 2022 को पुलिस स्टेशन दक्षिण रोहिणी में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि दिल्ली के मंगोलपुर कलां गांव में एक घर की दूसरी मंजिल पर एक महिला का शव मिला है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें एक महिला का शव मिला.

पुलिस में FIR दर्ज की
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने कहा कि उन्होंने दक्षिण रोहिणी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की है. पुलिस ने मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के ग्राम पुरा हरलाल निवासी प्रदीप सिंह की पत्नी पूनम देवी (36) के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह करीब 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश के करकोली निवासी संजय सिंह के साथ यहां किराए पर रहने आई थी.

मकान मालिक ने बताया कि उसने पूनम और संजय दोनों को आखिरी बार 29 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे देखा था. मकान मालिक ने बताया कि 30 दिसंबर को तकरीबन 10:30 AM पर पूनम के घर का दरवाजा हल्का सा खुला था. जहां वो पड़ी नही थी. इस दौरान उसने देखा कि पूनम के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

जम्मू-कश्मीर हमला: भाजपा ने बताया पाकिस्तान का कायराना हमला, राजनीतिक दलों ने की निंदा

संदिग्ध आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों का गठन
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक महिला की मौत को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं थे. महिला के शव को बीएसए अस्पताल की मोर्चरी में संरक्षित किया गया है. पुलिस ने बताया कि उसके लिव-इन पार्टनर संजय से संपर्क किया गया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ पाया गया.” पुलिस ने कहा कि महिला की मौत के बाद दिल्ली के शाहदरा निवासी मृतक महिला के पति प्रदीप सिंह से संपर्क किया गया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2011 में पूनम से हुई थी और उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं.

" isDesktop="true" id="5149217" >
पुलिस के अनुसार नवंबर में प्रदीप सिंह किसी काम से पंजाब के जीरकपुर गया हुआ था. 24 नवंबर 2022 को मृतका पूनम अपने पति से मिलने पंजाब के जीरकपुर गई थी. पुलिस ने कहा, “वह अपने इलाज के लिए 26 नवंबर को जीरकपुर से दिल्ली चली आई. अगले दिन, उसके पति को पता चला कि वह एक संजय के साथ है और उसके सजंय सिंह से संबंध होने का संदेह है. दिल्ली पुलिस ने कहा, मुख्य संदिग्ध संजय को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है.

Tags: Delhi news, Live in Relationship, Murder case, New delhi crime news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें