होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /New Farm Laws Repealed: सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जताया पीएम का आभार, कहा-गुरु पर्व पर देश को म‍िली बड़ी खुशी

New Farm Laws Repealed: सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जताया पीएम का आभार, कहा-गुरु पर्व पर देश को म‍िली बड़ी खुशी

गुरु पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने घोषणा पर सिख समुदाय और उनके संगठनों ने भी खुशी जाह‍िर की है.  (Photo-DSGMC Twitter)

गुरु पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने घोषणा पर सिख समुदाय और उनके संगठनों ने भी खुशी जाह‍िर की है. (Photo-DSGMC Twitter)

New Farm Laws Repealed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने घोषणा पर सिख समदाय और उनके संगठनों ने भी ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. तीनों केंद्रीय कृष‍ि कानूनों को वापस (New Farm Laws Repealed) करने की घोषणा के बाद अब इसको लेकर लगातार बयान आ रहे हैं. राजनीत‍िक व गैर राजनीत‍िक संगठनों की ओर से भी लगातार प्रत‍िक्र‍िया जाह‍िर की जा रही है. राजनीत‍िक दल जहां इसके स‍ियासी मायने न‍िकाल रहे हैं. वहीं गैर-राजनीत‍िक व क‍िसान संगठन भी इसको लेकर प्रत‍िक्र‍िया व्‍यक्‍त कर खुशी जाह‍िर कर रहे हैं.

    गुरु पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा कृषि कानून (Agricultural Act) वापस लेने घोषणा पर सिख समुदाय और उनके संगठनों ने भी खुशी जाह‍िर की है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने आज के मौके पर यह ऐलान कर देश को बहुत बड़ी खुशी दी है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया है.

    सिरसा ने कहा कि किसान लंबे समय से इन कानूनों की वापसी को लेकर मांग पर अड़े हुए थे. और इनको लगातार वापस करने की मांग केंद्र व प्रधानमंत्री से करते आ रहे थे. आज के मौके पर ये ऐलान खुशियों वाला है.

    ये भी पढ़ें: अमित शाह ने कृषि कानूनों की वापसी का किया स्वागत- PM के लिए कही ये बात

    उधर, अभी क‍िसान संगठनों (Farmers Organizations) की बात करें तो उन्‍होंने अभी आंदोलन को समाप्‍त करने से साफ इनकार कर द‍िया है. अभी क‍िसान नेता (Farmers Leader) चाहते हैं कि इन कानूनों को संसद के सत्र में लाकर वापस करने और रद्द करने का फैसला ल‍िया जाना चाह‍िए. इसके बाद ही क‍िसान संगठन अपने आंदोलन को लेकर समाप्‍त करने जैसे फैसले पर वार्तालाप कर रणनीत‍ि तैयार करेंगे.

    बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह देश के नाम अपने संबोधन में इन तीन कृष‍ि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. उन्‍होंने अपने संबोधन में यह भी बात कही क‍ि यह सभी कानून व‍िशुद्ध रूप से और पूरी ईमानदारी के साथ क‍िसानों के ह‍ित में लगाए गए थे. लेक‍िनकुछ क‍िसानों को यह समझ नहीं आए या हम उनको नहीं समझा पाए. अब क‍िसानों के ह‍ित को ध्‍यान में रखते हुए आगामी संसद सत्र में इनको वापस लेने का फैसला ल‍िया जाएगा.

    Tags: Agricultural laws, Farmers movement, Kisan Andolan, New Farm Laws, Pm narendra modi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें