नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के पास दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इंवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) यानि न्यू नोएडा बसाने की तैयारी चल रही है. पहले दादरी और बुलंदशहर (Bulandshahr) के 80 गांवों में न्यू नोएडा बसाने की थी. लेकिन योजना में शामिल 4 गांवों की दूरी बहुत ज्यादा हो गई है. हालांकि 80 गांवों के मुताबिक नक्शा तैयार हो चुका है. लेकिन अब इसे बदला जा रहा है. खास बात यह है कि 4 की जगह अब 12 नए गांव न्यू नोएडा (New Noida) में शामिल किए जा रहे हैं. इस तरह से अब 80 नहीं 88 गांवों के हिसाब से न्यू नोएडा का नक्शा तैयार किया जाएगा. जल्द ही बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी. 2031 के हिसाब से इसका मास्टर प्लान (Master Plan) तैयार किया जा रहा है. स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एण्ड आर्किटेक्चर संस्थान प्लान तैयार कर रहा है.
ऐसा होगा न्यू नोएडा का डीएनजीआईआर
नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो इस योजना में एसईजेड भी विकसित किया जाएगा. एसईजेड के अंतर्गत इंडस्ट्रियल यूनिट, इंडस्ट्रियल एस्टेट्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग जोन, आईटी, आईटीएस और बायोटेक जोन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, नॉलेज हब, लॉजिस्टिक हब और इंटिग्रेटेड टाउनशिप को इस योजना में मौका दिया जाएगा. उनका कहना है कि नोएडा के अनुभव और सीईओ रितु माहेश्वरी की प्लानिंग को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी को इस बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है.
प्रोजेक्ट में इन गांवों को किया गया है शामिल
गौतमबुद्ध नगर के होंगे यह गांव-
आनंदपुर, बील अकबरपुर, बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, चंद्रावल, चीरसी, चीती, छयासा, दयानगर, देवटा, फजलपुर, खण्डेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खण्डेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, राजपुर कलां और शाहपुर खुर्द गांव शामिल है.
Greater Noida सिटी बस से कहां का कितना लगेगा किराया, देखें पूरी लिस्ट
बुलंदशहर और गाजियाबाद बॉर्डर के गांवों के नाम-
अगराई, आशादेवी उर्फ पूरणगढ़, आसफपुर, बडौदा, भराना, भटोला, भौखेड़ा, बिरौंदी फौलादपुर, बिरौंदा ताजपुर, बिस्वाना, बोड़ा, बुटाना, चंद्रावली, चोला, दीनौल, धरौड, धमेड़ा नारा, धीमरी ऐदलपुर, दूल्हेरा, फरीदपुर, गोपालपुर, हसनपुर जागीर, हृदयपुर, जोखाबाद, जोली, काहीरा, कैथरा, कनवाड़ा, कौराली, खैरपुर तिला, किशनपुर, कोनाडु, लौथर, लुहाकर, महिपा जागीर,
मोहिद्दीनपुर नगला, मेहताब नगर, मलहपुर, मसौता, मोरादाबाद, नगला बड़ौदा, नगला शेख, नैथला हसनपुर, नेकमपुर उर्फ बिशनपुर, निजामपुर, पचौता, पीर बियाबानी, राजारामपुर, राजपुर खुर्द, रूपवास पंचगई, सब्दलपुर, सैंथली, सराय घासी, सेनवाली, शाहपुर कला, सिखेड़ा, सुतारी, तालाबपुर उर्फ कनकपुर, उमरा और लाबबाया गांव शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bulandshahr news, Dadri News, Delhi-ncr, Noida news