हुड़दंग करने पर पुलिस हवालात भी भेज सकती है.
गाजियाबाद/नोएडा. नए साल की पूर्व संध्या और पहले दिन सड़कों, क्लबों, होटलों, सोसाइटियों और रेस्त्रां में हुड़दंग करने वालों के लिए गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने खास प्लान बनाया है. इस दौरान नाइट विजन ड्रोन और बॉडी वार्म कैमरे के जरिए निगरानी रखी जाएगी. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि नए साल का स्वागत शांति पूर्वक ढंग से करें, जिससे किसी को भी परेशानी न हो.
गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा के अनुसार 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को शहर और देहात दोनों ही इलाकों में नाइट विजन ड्रोन के जरिए हुड़दंगियों से लेकर रील और स्टंट करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्हें हवालात भेजा जाएगा. इस दौरान पीएसी, सिविल पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस को भी ड्यूटी में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस मुख्यालय गाजियाबाद की ओर से तीनों जोन के अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी कर दिया गया है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कोविड 19 का प्रोटोकॉल का पालन कराएंगे. साथ ही, कोई भी आयोजन बगैर अनुमति के नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही शराब पीकर बाइक और गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
महिला पुलिस कर्मी होंगी तैनात
कुछ खास इलाकों में महिला पुलिसकर्मियों से लेकर एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती की जाएगी. इस दौरान आरडीसी, इंदिरापुरम, एलेवेटेड रोड और मोहन नगर के आसपास के इलाकों को खास निगरानी रखी जाएगी. करीब 200 से ज्यादा पीएसी के जवानों तैनाती की जाएगी.
वहीं, दूसरी ओर नोएडा में पुलिस ने निगरानी के खास इंतजाम किए हैं. यहां पर होटलों, पब, रेस्त्रां के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. महिला और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भ्ज्ञी तैनाती रहेगी. जिससे नए साल के जश्न में हुड़दंग न हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, New Year Celebration, Noida news, Noida Police
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!