चार चरणों में चल रहा है हाईवे का काम (News18 File)
नई दिल्ली. दिल्ली- देहरादून हाई-वे एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बनने के बाद न केवल दिल्ली से देहरादून जाने वालों का सफर आसान होगा, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों का आवागमन भी सुविधाजनक हो जाएगा. अक्षरधाम से लेकर दिल्ली बॉर्डर और बॉर्डर से लोनी, बड़ौत तक का सफर कुछ ही मिनट का रह जाएगा, जिससे रोजाना सफर करने वालों का समय बचेगा.
दिल्ली देहरादून हाईवे की कुल 210 किमी लंबा है. सहारनपुर से देहरादून तक हाईवे बन चुका है. दिल्ली से सहारनपुर तक हाईवे का काम चल रहा है. दिल्ली से एनएच नौ से सहारनपुर हाईवे एनएच 709बी का काम चार हिस्सों में किया जा रहा है. इसकी कुल लंबाई 155 किमी. है इसमें बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण काम दो हिस्सों में और अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक का काम दो हिस्सों में हो रहा है.
बागपत से सहारनपुर तक काम करीब दो साल पहले शुरू हो चुका है. अक्षरधाम से सोनिया विहार और सोनिया विहार से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक काम तेजी से चल रहा है. पहले हिस्से में अक्षरधाम से सोनिया विहार (यूपी बॉर्डर) तक करीब 14.75 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा, जो गीता कॉलोनी से शास्त्री पार्क, खजूरी खास, यूपी बॉर्डर होते हुए मंडोली तक बनेगा. वहीं, दूसरे पैकेज में 16.45 किमी. सोनिया विहार से ईपीई जंक्शन, बागपत तक हाईवे बनाया जाएगा.
अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर तक 14.75 किमी. के काम में 1065 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. वहीं, दूसरे पैकेज में यूपी बॉर्डर से ईपीई जंक्शन, खेकड़ा तक 16.45 किमी. में 1323 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. इस रोड के बनने से नोएडा और पूर्वी दिल्ली की ओर से बागपत की ओर जाने वालों को राहत मिलेगी.
जीटी रोड पर यह हाईवे शास्त्री पार्क में बने नए फ्लाईओवर के ऊपर से जाएगा, वहां से फ्लाईओवर से लूप के जरिए जोड़ा जाएगा, ताकि फ्लाईओवर से वाहन सहारनपुर जाने के लिए आसानी से रुख कर सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Highway, National Highway 24, NHAI
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!
माधुरी दीक्षित से शेफाली शाह तक, 5 एक्ट्रेसेज ओटीटी पर दिखा रहीं दम, किरदार देख मुरीद हुए फैंस