नोटबंदी की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन हरियाणा के गुड़गांव में शराब प्रेमियों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा. शाम होते ही जाम झलकने लगते हैं. शराब की दुकानों पर भीड़ की कोई कमी नहीं देखी जा रही.
गुड़गांव में शराब पीने वालों की तादाद में कोई कमी नहीं हुई. इसका अंदाजा अलग-अलग थाना पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के आरोप में कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस कार्रवाई की बात करें तो सैक्टर-56 थाना पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर शराब पीने के आरोप में 4 लोगों को अरेस्ट किया है जिनकी पहचान कुमार सिंह, केशव सिंह, संजय चौहान और उपेंद्र के रूप में की गई है. वहीं सैक्टर-40 थाना पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर शराब पीते हुए अभिशांत शर्मा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
इसी तरह सदर थाना पुलिस ने 7 लोगों को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए दबोच लिया. पकड़े गए लोग सुनांशु, राजेश, जगदीश, मुबारक, राहुल, सुदेश और रमनप्रीत बताए जाते हैं. इसी क्रम में डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने राजेश, विराज, पारस, पंकज को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के आरोप में अरेस्ट कर लिया.
सुशांतलोक थाना पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर शराब पीते हुए दो लोगों रोहित बेनीवाल और सतीश कुमार को धर दबोचा. सिटी थाना पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र व मुकेश नाम के दो लोगों को अरेस्ट किया है.
इसी तरह सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पब्लिक प्लेस पर शराब पीते विनय कुमार, नवीन कुमार, सचिन व ललित को काबू किया जबकि सैक्टर-10 थाना पुलिस ने हरीश नाम के व्यक्ति गिरफ्तार किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: गुड़गांव, हरियाणा
FIRST PUBLISHED : November 26, 2016, 16:01 IST