नोएडा. नोएडा के सेक्टर- 122 स्थित पृथला गांव में एक बहुत ही बड़ा हादसा हुआ है. अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सुपरमैन की तरह उड़ने की कोशिश कर रहे एक बच्चे की मौत हो गई. खास बात यह है कि यह बच्चा 5 बहनों का इकलौता भाई था.
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चे का नाम सुजीत है. उसकी उम्र अभी मात्र 13 साल थी. वह गले में रस्सी डालकर सुपरमैन की तरह उड़ने की कोशिश करते हुए वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाने के दौरान ही हादसा हो गया. ऐसे में आनन- फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. खास बात यह है कि घर में बहनों के सामने ही वीडियो बनाते समय यह हादसा हुआ है. वहीं, इस घटना से घर वालों का रो रोकर बुड़ा हाल है.
कहा जा रहा है कि घटना 14 मई की है. मृतक सुजीत ने सुपरमैन की नकल करने के लिए अपने गले में केप की तरह कपड़ा बांध रखा था. और वह एक बॉक्स पर खड़े होकर उड़ने की कोशिश कर रहा था. उसने जैसे ही बक्से से कूदा तो उसके बॉक्स के एक किनारे पर कपड़ा फंस गया. इससे उसका खुद का गला दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के समय उसकी बहनें वीडियो बना रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news, Noida Police, Viral video