नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा में ट्रैफिक पुलिस पर कार चढ़ाने वाले युवक पर जल्द ही बड़ा एक्शन होने वाला है. नोएडा के सेक्टर-16 मार्केट के पास यातायात पुलिस के एक कर्मी पर कार चढ़ाने के प्रयास के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी ने जब विपरीत दिशा से आ रहे कार चालक को रोकने का प्रयास किया तभी उसने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश की. आरोप है कि युवक ने सिपाही से मारपीट भी की थी. हालांकि, अब इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात सिपाही मनोज कुमार सेक्टर-16 मार्केट के मोड़ पर ड्यूटी कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि इसी बीच एक युवक गलत दिशा में कार लेकर आ रहा था. सिपाही ने जब आरोपी को रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने के बजाय सिपाही पर कार चढ़ाने का प्रयास किया और विरोध करने पर सिपाही से मारपीट की. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi-NCR News, Noida news