नोएडा: गार्डन गैलेरिया मॉल मर्डर केस में 24 घंटे में 7 गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में बिल को लेकर हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लास्ट लेमन नामक रेस्तरां में साथियों के साथ पार्टी करने गए बृजेश राय की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से 8 नामजद हैं और एक अज्ञात. घटना के महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सात को गिरफ्तार कर लिया और दो की तलाश में अब भी जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में हत्यारोपियों की पुरी कुंडली खंगाल ली गई है. चलिए जानते हैं कौन-कौन हैं आरोपी और क्या हैं उनके डिटेल्स.
गार्डन गैलरिया मॉल में गिरफ्तार किए गए हत्या के आरोपियों की लिस्ट
1. कुमेर सिंह बंगारी
2. हिमांशु कुमार
3. देवेन्द्र सिंह
4. मैडी ठाकुर
5. गुड्डू सिंह
6. कपिल उर्फ नाहर सिंह
7. सुन्दर सिंह रावत (मैनेजर)
जानें सभी आरोपियों की कुंडली
1. कुमेर सिंह बंगारी: भुपाल सिंह बंगारी का बेटा कुमेर सिंह बंगारी उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी थाने का रहने वाला है. मौजूदा वक्त में वह नोएडा के स्केटर 24 में वाई 227 प्रथम फ्लोर में रहता है.
2. हिमांशु कुमार पुत्र: हिमांशु के पिता का नाम मोहन कुमार है, जो उत्तराखंड के चंपावत जिले के लौहाघाट का रहने वाला है. वर्तमान में वह नोएडा सेक्टर 24 में मदन चौहान के मकान में रहता है.
3. देवेन्द्र सिंह: दवेंद्र दिल्ली का ही रहने वाला है. वह छत्तरपुर इनक्लेव फेस1 में रहता है.
4. मैडी ठाकुर: मैडी के पिता का नाम विक्रम सिंह है. मैडी हिमचाल प्रदेश के मंडी जिले के स्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत गटनाला का रहने वाला है. वह अभी नोएडा सेक्टर 44 के छलैरा गांव में रहता है.
5. गुड्डू सिंह: गुड्डू सिंह नोएडा सेक्टर 45 का रहने वाला है. उसके पिता का नाम रामचन्द्र सिंह है, जो खजूर कॉलोनी में रहते हैं.
6. कपिल उर्फ नाहर सिंह: कपिल गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाने के कैलाशपुर का रहने वाला है. इसके पिता का नाम धारा सिंह है.
7. (मैनेजर) सुन्दर सिंह रावत: मैनेजर सुंदर सिंह रावत भी नोएडा के सेक्टर 15 का रहने वाला है. उसके पिता का नाम बहादुर सिंह हैं. इन सभी पर धारा 302 हत्या का मुकदमे में कार्रवाई हुई है.
क्या था मामला
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 39 के गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लास्ट लेमन नाम के रेस्तरां में पार्टी करने के लिए सोमवार रात को कुछ लोग गए थे, जहां उनका बिल को लेकर रेस्तरां कर्मचारियों से झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में ही बृजेश राय की मौत हुई है. अधिकारियों की मानें तो मारपीट में बृजेश को गंभीर चोट आई, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
लाइसेंस रद्द कर सकती है पुलिस
पुलिस ने राय की सहकर्मी आरती ठाकुर की शिकायत पर सेक्टर 39 थाने में रेस्तरां के प्रबंधक सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है. नोएडा के गार्डन गैलेरिया में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर ने बार के लाइसेंस की जांच के आदेश दिए हैं. माना जा रहा है कि पुलिस बार का लाइसेंस रद्द कर सकती है.
.
Tags: Delhi-NCR News, Noida news