उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तस्करी में प्रयुक्त 72 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. (सांकेतिक फोटो)
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के आबकारी विभाग ने पिछले चार माह में दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर उत्तर प्रदेश लाने वाले 164 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस संबंध में 271 मामले दर्ज किए गए हैं. जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा लागू की गई नई शराब नीति के बाद आबकारी विभाग ने दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर उत्तर प्रदेश में लाने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है.
उन्होंने बताया कि राज्य और दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर जांच के दौरान आबकारी विभाग ने अप्रैल माह से 31 जुलाई तक 164 लोगों को गिरफ्तार कर शराब जब्त की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान 271 मामले दर्ज किए गए, जबकि 14,872 लीटर शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तस्करी में प्रयुक्त 72 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है.
चौबीस लोगों को गिरफ्तार किया गया
बता दें कि नोएडा में पिछले साल भी पुलिस ने सख्त अभियान चलाते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर दो दर्जन लोगों को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में शराब और गांजा बरामद किया था. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने रविवार को एक विशेष अभियान चलाया और विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वाले चौबीस लोगों को गिरफ्तार किया गया.
अवैध रूप से शराब बेच रहे थे
उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भीम सिंह और दीपक कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब की 88 बोतलें बरामद की. उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सागर और मोनू कुमार को गिरफ्तार किया. इनके पास से कच्ची शराब बरामद की गई. मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर राकेश सिंह और रघु को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध शराब बरामद की. यह लोग लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहे थे.
.
Tags: Delhi news, Delhi news updates, Illegal alcohol, Noida Police
बस आवाज लगाते ही घर में लग जाएगा झाड़ू-पोछा, 20 हजार से कम के ये रोबोट हैं सफाई के मास्टर, देखें लिस्ट
प्रेग्नेंट Ileana D’Cruz ने पहली बार दिखाया बच्चे के पिता का चेहरा, बयां किया प्यार, बिना शादी के बनेंगी मां
नवाजुद्दीन से रिश्ता तोड़ इस शख्स के प्यार में पड़ीं आलिया! दुबई में हुई थी पहली मुलाकात, इटली में करता है ये काम