नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने एक अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन पाताल’ नामक अभियान चलाया गया था जिसके तहत थाना सेक्टर 126 पुलिस ने वसीम उर्फ बुलवा को गिरफ्तार किया है. और इसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने सीताराम दीक्षित और विकास दीक्षित को गिरफ्तार किया है. थाना बीटा-2 पुलिस ने सोनू उर्फ अनस को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि थाना कासना पुलिस ने वांछित बदमाश अरविंद को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 50 पव्वा अवैध शराब बरामद की गयी है. थाना रबूपुरा पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है.
कलेक्शन एजेंट से नौ मई को 6.80 रुपये लूटे थे
बता दें कि बीते दिनों नोएडा के सेक्टर-113 में हुई लूटपाट की घटना के तीन आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, एक अपराधी फरार है. इन अपराधियों को लेकर मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर हमला बोला था. इस पर नोएडा पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो अपराधी घायल हो गए थे. इनके पास से लूट के 3.80 लाख रुपये मिले थे. इन लोगों ने कलेक्शन एजेंट से नौ मई को 6.80 रुपये लूटे थे.
इन लोगों ने हमारी टीम पर हमला किया था
नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया था कि नोएडा के सेक्टर-113 में 9 मई को 5 लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. हमें जानकारी मिली थी कि यह लोग लूट के पैसों को बांटने वाले हैं. हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन लोगों की घेराबंदी की. इन लोगों ने हमारी टीम पर हमला किया. जवाबी कार्रवाई में दो लोग घायल हुए थे. जिसके बाद पांच को गिरपफ्तार कर लिया गया था लेकिन एक अपराधी फरार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arrested, Noida news, Noida Police, Uttar pradesh news