नई दिल्ली. दिल्ली की ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में कल सोमवार को साउथ एमसीडी (Delhi Municipal Corporation) की बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer action) नहीं हो सकी. लेकिन आज मंगलवार को नॉर्थ एमसीडी के मंगोलपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी का बुलडोजर कार्रवाई करने पहुंचा है. इलाके में अतिक्रमण हटाने को लेकर जबर्दस्त कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा सूचना मिली है कि रघुबीर नगर इलाके में भी अवैध रूप से बसी झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले ही झुग्गीवालों ने अपनी झुग्गियां खाली करना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि एमसीडी की टीम यहां पर कुछ देर में पहुंच सकती है. हालांकि वहां पर पहले से ही कई एमसीडी वाहनों को लगा दिया गया है जिससे कि सामान को उसमें भरा जा सके. कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का बवाल पैदा नहीं हो, इसको लेकर लोकल पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियां भी तैनात की जा रही हैं.
बताते चलें कि कल सोमवार को शाहीन बाग में अतिक्रमण व अवैध कब्जा हटाने को लेकर पहुंची एसडीएमसी की टीम को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और उसके समर्थकों ने भारी विरोध करते हुए वापस भेज दिया था. सड़क पर जाम भी लग गया था जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
इस मामले में एसडीएमसी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी जिस पर देर रात्रि कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi MCD, Delhi News Alert, Delhi police, MCD