डीएम से प्रदर्शन में बच्चों के इस्तेमाल पर जवाब मांगा गया. (फाइल फोटो)
प्रियंका कांडपाल
नई दिल्ली. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने दक्षिण पूर्व दिल्ली (South East Delhi) के डीएम को लेटर लिखकर वहां हो रहे प्रदर्शन में बच्चों को शामिल करने पर जवाब मांगा है. इसके साथ ही इन बच्चों की पहचान कर काउंसलिंग करवाने की सलाह भी दी. आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narednra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान नारेबाज़ी में बच्चों के इस्तेमाल को लेकर यह नोटिस जारी किया. इस संबंध में आयोग ने संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारी से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है. आयोग के इस लेटर के अनुसार, संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इन वीडियो में CAA के खिलाफ बच्चे नारेबाजी करते दिख रहे हैं.
जानिए क्या कह रहे हैं बच्चे
इस लेटर के अनुसार, इस संबंध में शिकायत मिली है कि ये बच्चे वीडियो में यह बता रहे हैं कि देश के पीएम और होम मिनिस्टर उन्हें नागरिकता का कागज दिखाने को बोल रहे हैं, अगर उन्होंने ये कागज नहीं दिखाये तो उन्हें डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें खाना खाने और कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti government protests, CAA, CAB protest, Delhi news, NPR