होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /बागेश्‍वर धाम वाले धीरेंद्र शास्‍त्री के समर्थन में हुई धर्म संसद में क्या दिया गया भड़काऊ भाषण? दावा करने वाले को दिल्‍ली पुलिस का नोटिस

बागेश्‍वर धाम वाले धीरेंद्र शास्‍त्री के समर्थन में हुई धर्म संसद में क्या दिया गया भड़काऊ भाषण? दावा करने वाले को दिल्‍ली पुलिस का नोटिस

रविवार को दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर धर्म संसद का आयोजन किया गया था. ( वीडियो ग्रैब)

रविवार को दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर धर्म संसद का आयोजन किया गया था. ( वीडियो ग्रैब)

जंतर मंतर पर हुई इस धर्म संसद में कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं दिल्‍ली प ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के समर्थन में और उनकी सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर रविवार को सनातन धर्म संसद का आयोजन हुआ था. इसमें साधु-संत और हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे थे. यहां साधु-संतों ने भाषण भी दिए थे. मोलिटिक्‍स इंडिया नाम की एक मीडिया आउटलेट ने इस धर्म संसद में कथित रूप से भड़काऊ भाषण का एक वीडियो शेयर किया है. News18 हिन्दी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) के साइबर पुलिस स्‍टेशन ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इसे शेयर करने वाले मीडिया आउटलेट के खिलाफ नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस की नोटिस में कहा गया है कि आप सोशल मीडिया पर लगातार घृणा फैलाने वाले, दुर्भावनापूर्ण और उकसाने वाले पोस्‍ट कर रहे हैं. दिल्‍ली पुलिस ने 149 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ऐसे संदेश पोस्‍ट करने से लॉ एंड ऑर्डर पर बुरा असर पड़ता है. दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि ऐसे पोस्‍ट न करें जिससे समाज पर बुरा असर पड़ता हो. जंतर-मंतर पर रविवार को सनातन धर्म संसद में कहा गया कि बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री को जेड प्‍लस सुरक्षा दी जाए.

dcp delhi

मोलिटिक्‍स इंडिया को दिल्‍ली पुलिस ने नोटिस भेजा है.

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर पुलिस को शिकायत मिली थी कि वे अपने कार्यक्रमों में अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. हालांकि, जांच के बाद नागपुर पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.

Tags: Cyber police, Delhi police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें