लालू यादव की बेटी मीसा भारती से पूछताछ के लिए सीबीआई टीम पहुंची है.
दिल्ली. जमीन के बदले में नौकरी मामले में सीबीआई टीम द्वारा लालू यादव के परिवार से पूछताछ का सिलसिला जारी है. मंगलवार को बिहार में रावड़ी देवी के आवास पर दस्तक के बाद अब दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है. यहां पर उनके पिता लालू यादव से पूछताछ की गई है.
अधिकारियों के अनुसार, पांच सदस्यों की सीबीआई टीम दो कारों में पौने 11 बजे के करीब मीसा भारती के दिल्ली के इंडिया गेट के पास पंडारा पार्क निवास पर पहुंची थी. यहां पर उन्होंने करीब दो घंटे एक बजे तक लालू यादव से पूछताछ की. बता दें कि इस मामले में सीबीआई पहले ही एक चार्जीशीट फाइल कर चुकी है. सीबीआई की कार्रवाई पर बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे ने भाजपा पर निशाना साधा है.
वहीं, मामले में लालू यादव की बेटी रोहिणी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पापा (लालू यादव) को लगातार परेशान किया जा रहा है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी. पापा को तंग कर रहे हैं और यह ठीक बात नहीं है. यह सब याद रखा जाएगा. समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है. यह याद रखना होगा.
क्या है मामला
गौरतलब है कि मामला जमीन के बदले नौकरी से जुड़ा है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी सीबीआई की टीम ने मंगलवार को पूछताछ की थी. उनके आवास पर सोमवार सुबह CBI की टीम पहुंची थी और करीब पांच घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की थी. मामले लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं. आगामी 15 मार्च लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, CBI, CBI Court, Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi
कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी दिखती हैं वाइट आउटफिट्स, गर्मियों में करें ट्राई, इन सेलेब्स से लें आइडिया
कभी बॉलीवुड की आइटम गर्ल थीं मोनालिसा, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म से बनीं भोजपुरी हीरोइन, होटल में भी...
अल्लू अर्जुन से लेकर प्रभास, साउथ के सुपरस्टार भी हैं Shah Rukh Khan के फैन, SRK को मानते हैं प्रेरणा