पर मेट्रो ट्रेन रोकने के कारण 14 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने मेट्रो ट्रैक पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को मेट्रो ट्रैक से हटाया. इसके बाद पुलिस इन सभी को पकड़कर कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन ले गई.
एनएसयूआई के सभी सदस्य छात्रों के लिए मेट्रो किराए में रियायत की मांग कर रहे थे. इसी के चलते छात्रों ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर
को रोका. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से बताया गया कि करीब 12 बजकर 26 मिनट पर प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हुई मेट्रो के सामने NSUI के 14-15 सदस्य ट्रैक पर कूद गए और उन्होंने मोदी और केजरीवाल विरोधी नारे लगाए.
इस दौरान एनएसयूआई सदस्यों ने डीयू छात्रों के लिए मेट्रो पास की भी मांग की. हालांकि सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई. फिलहाल येलो लाइन पर ट्रेन सेवा सामान्य हो गई है और सुचारू रूप से चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 04, 2019, 15:53 IST