देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कई घरों को उजाड़ दिया है. (फाइल फोटो)
गाजियाबाद. देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कई घरों को उजाड़ दिया है. दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना ने कई घरों के चिराग को छीन लिया है तो कई घरों के मुखिया परिवार को अकेला छोड़ कर इस दुनिया से विदा हो चुके हैं. इन परिवारों को अब उनके डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों को एक तरफ अपनों का जाने का दुख है तो दूसरी तरफ मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भी उन्हें कई-कई घंटे और कई-कई दिन चक्कर काटने पड़ रहे हैं. कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह फिलहाल दफ्तरों में कर्मचारी नहीं के बराबर ही आ रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद नगर निगम ने अब डेथ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू की है. अब गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को डेथ सर्टिफिकेट के लिए दफ्तर आने की कोई जरूरत नहीं.
अब घर बैठे ही मिलेगा डेथ सर्टिफिकेट
कोरोना काल में गाजियाबाद नगर निगम ने लोगों की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया है. गाजियाबाद नगर निगम के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से डेथ सर्टिफिकेट के लिए चक्कर लगाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही थी. इसलिए अब डेथ सर्टिफिकेट के लिए निगम ने ऑनलाइन आवेदन कराने का फैसला किया है. इससे लोगों को कोरोना काल में दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. गाजियाबाद नगर निगम की वेबसाइट पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही बहुत जल्द ही कोरोना संक्रमण के दर में गिरावट आने पर निगम विशेष कैंप लगाकर डेथ सर्टिफिकेट देने का काम भी शुरू करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Birth Death Certificate, Corona cases in india, COVID pandemic, Ghaziabad News, Municipal Corporation