गाजियाबाद. राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी अपार्टमेंट की लिफ्ट में आज एक बच्चा करीब घंटेभर तक फंसा रहा. बताया जा रहा है कि बच्चा जैसे ही लिफ्ट में गया, उसके दरवाजे बंद हो गए और वह उसमें फंस गया. इस दौरान उसने लिफ्ट से बाहर निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन नाकाम रहा. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परेशान बच्चे की आवाज तो नहीं आ रही, लेकिन उसकी झुंझलाहट साफ दिख रही है. लिफ्ट में दम घुटने के कारण बच्चे ने अपने कपड़े भी उतार दिए. करीब 50 मिनट के बाद जब बच्चा घरवालों को मिला, तब जाकर माता-पिता की जान में जान आई.
KW सृष्टि सोसायटी की लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे का जो फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, वह काफी हैरान करने वाला है. खासकर लिफ्ट में फंसे बच्चे की छटपटाहट को देखकर किसी को भी दर्द होगा. बच्चे के लिफ्ट से बाहर आने के बाद जब घटना का फुटेज देखा गया, उसमें बच्चे की बेचैनी साफ झलक रही है. बच्चा लिफ्ट में बेचैन होकर घूम रहा था. वह अपने आप से बातें कर रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि उसे परेशानी हो रही है. वीडियो फुटेज के साथ एक महिला की आवाज भी आपको सुनाई देगी, जिसमें वह कह रही हैं कि लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद बच्चे ने अपनी मां से कहा कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए उसने पहले अपनी शर्ट उतारी और फिर दूसरे कपड़े भी खोल लिए.
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित सृष्टि सोसायटी के अपार्टमेंट की लिफ्ट की इस घटना को लेकर यहां रहने वालों में काफी आक्रोश है. फेडरेशन ऑफ एओए, राजनगर एक्सटेंशन के महासचिव गिरीश सारस्वत ने बताया कि गाजियाबाद में यह पहली घटना नहीं है. हालांकि गनीमत रही कि बच्चा सकुशल लिफ्ट से बाहर आ गया. इससे पहले भी कई बार हाई-फाई सोसायटी की लिफ्ट में बच्चों या अन्य लोगों के फंसने की खबर आ चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi-NCR News, Ghaziabad News