साइबर क्रिमिनल्स ने मिलते जुलते नामों की बना रखी है वेबसाइट.
नई दिल्ली. अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो पूरी सावधानी बरतें. अन्यथा आप साइबर क्रिमिनल्स के चंगुल में फंस सकते हैं. दिल्ली एनसीआर में तमाम लोग इनके जाल में फंस कर ठगी के शिकार हो रहे हैं. इस तरह के तमाम मामले एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा में दर्ज हो रहे हैं. पासपोर्ट विभाग ने लोगों से अपील की है कि पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें.
गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर के अन्य शहरों और दिल्ली में पासपोर्ट बनवाने की आड़ में ठगी करने वाले कई साइबर क्रिमिनल्स सक्रिय हैं. लोग इनके द्वारा ठगे जा रहे हैं. लोगों को फर्जीवाड़े की जानकारी तब होती है जब वह अप्वाइंटमेंट के लिए तय तिथि पर बायोमीट्रिक के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचते हैं . जरूरत पड़ने पर आवेदक लॉगइन पासवर्ड पूछते हैं तो वह नहीं बताते हैं.
ये है ठगी का तरीका
साइबर क्रिमिनल्स ने पासपोर्ट से मिलती-जुलती कई वेबसाइट बना रखी हैं. इंडिया पासपोर्ट, ऑनलाइन पासपोर्ट इंडिया, पासपोर्ट इंडिया पोर्टल, पासपोर्ट इंडिया, पासपोर्ट सेवा व एप्लाइ पासपोर्ट. आवेदक इन्हें वेबसाइट पर आवेदन कर देता है. पासपोर्ट के लिए आवेदन करते वक्त लोग गूगल पर जाकर पासपोर्ट लिखते हैं तो उपरोक्त वेबसाइट सबसे पहले दिखती हैं. जागरूकता के अभाव में लोग इनमें से किसी भी एक का चयन कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं. इस दौरान ठग आवेदकों से उनकी पूरी डिटेल ले लेते हैं. डिटेल लेकर वो पासपोर्ट की असली वेबसाइट पर जाकर आवेदन तो कर देते हैं, लेकिन पैसे ज्यादा वसूलते हैं.
सामान्य श्रेणी में पासपोर्ट आवेदन की फीस 1500 रुपये है लेकिन ये ठग 5000 रुपये वसूलते हैं. साथ लागइन आइडी व पासवर्ड भी आवेदकों को नहीं बताते हैं. यदि आवेदकों को अप्वाइंटमेंट री-शेड्यूल कराना है तो उन्हें परेशानी होती है. री-शेड्यूल कराने के नाम पर फिर से 5000 रुपये वसूलते हैं. दिल्ली एनसीआर में करीब 500 लोग आवेदन करते वक्त फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे हैं. इनमें से कुछ ही पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचते हैं.
इस वेबसाइट पर करें आवेदन और ठगी से बचें
गाजियाबाद के पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा के अनुसार पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है. आवेदकों को इसी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना चाहिए. इसके अलावा कोई भी अधिकृत वेबसाइट नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Ghaziabad News, Greater noida news, Passport
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?