. दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) से परेशान लोगों ने गुरुग्राम (Gurugram) में आज के दिन को काले दिवस (Black Day )के रूप में मनाया. काले कपड़े पहनकर स्कूली बच्चों और डाक्टर्स (Doctors) की टीम के साथ शहरवासी भी सड़कों पर उतरे और सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की.
गुरुग्राम में काले कपड़े और मास्क लगाकर प्रदर्शन(Protest) कर रहे हैं. लोगों की मांग हैं की दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) सहित गुरुग्राम के प्रदूषण से सरकार लोगों को जल्द राहत दिलाए, ताकि आम लोगों को पोल्यूशन फ्री हवा में सांस मिल सके. प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों ने मास्क और काले कपड़े पहने. बच्चों का कहना है कि वह प्रदूषण के चलते वह स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.
मेडिकल हब बन चुके गुरुग्राम के अलग-अलग निजी अस्पतालों के डाक्टर्स ने भी काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया. लोगों ने कहा की आज पोल्यूशन लेवल (Pollution level) बेहद खतरनाक स्तर पर पहुच गया हैं, जहां एक तरफ लोगों को सांस और दमा की शिकायतों के चलते अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे है, तो वही डाक्टर्स पर मरीजों का एक्स्ट्रा भार पड़ रहा हैं, जहां डाक्टर्स मरीजों को प्रदूषण से बचने के रास्ते बता रहे हैं, तो वहीं सरकार से भी जल्द प्रदूषण को लेकर कोई ठोस कदम उठाने की रणनीति की मांग कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 17, 2019, 13:44 IST