गुरुग्राम. दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना के चिल्ड प्वाइंट पर फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले गैंगस्टर राहुल उर्फ लंगड़ा उर्फ बाहुबली उर्फ कपिल समेत दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. चिल्ड प्वाइंट शॉप पर राहुल उर्फ़ लगड़ा ने गोलियां चलाई थीं. राहुल पर आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं. हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती और रंगदारी जैसे मामले दर्ज हैं. बता दें कि बीती 23 अप्रैल को सोहना के चिल्ड प्वाइंट पर इसी राहुल ने फायरिंग कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
फायरिंग करने के दौरान लंगड़ा ने कहा था, “मेरा नाम तो सुना ही होगा राहुल लगड़ा बाहुबली” कह कर इस बदमाश ने एक के बाद एक दो गोलियां सोहना की चिल्ड प्वाइंट शॉप पर चला शॉप संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगकर मौके से फरार हो गया. वारदात बीती 23 अप्रैल की सोहना के सदर बाजार इलाके की है, जहां दिनदहाड़े राहुल उर्फ़ लगड़ा बाइक पर सवार होकर चिल्ड प्वाइंट पर पहुंचा था. देसी कट्टे से एक के बाद दो फायर कर सनसनी फैला मौके से फरार हो गया था.
फायरिंग कर आतंक मचाया था
वहींं, इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो 2017 में भी राहुल के साथियो ने इसी शॉप पर फायरिंग कर 10 लाख की फिरौती मांगी थी. उस मामले में राहुल के साथी गिरफ्तार भी हुए उन्हें जेल भी भेजा गया था. लेकिन अब राहुल उर्फ़ लगड़ा जो खुद को बाहुबली समझने लगा था में रंगदारी मांगने की नीयत से फायरिंग कर आतंक मचाया था.
कपिल को गिरफ्तार कर मामले का किया खुलासा
वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुई थी, जिसके बाद मामले की तफ़्तीश क्राइम ब्रांच सोहना को सौंपी गई. क्राइम ब्रांच ने वारदात में शामिल राहुल और कपिल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस की माने तो दोनों बदमाश लखुवास गांव के रहने वाले हैं और राहुल नाम के इस बदमाश पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज है. बहरहाल पुलिस इनके क्राइम नेक्सेस को खंगालने में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gurugram crime news, Gurugram news, Gurugram Police