गुरुग्राम. गुरुग्राम स्थित नेशनल सुरक्षा गार्ड (NSG) परिसर में ठेका दिलाने के नाम पर 100 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में SIT की टीम एनएसजी परिसर (NSG Campus) पहुंची. जहां पर टीम ने आरोपियों के घर की तलाशी ली है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी और फर्जी डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव (Pravin Yadav) पत्नी ममता और उसकी बहन रितुराज की निशानदेही पर पुलिस ने एक करोड़ की ज्वैलरी, एक दर्जन घड़ियां और तीन लैपटॉप बरामद भी किया है.
इसके साथ ही पुलिस की टीम ने जांच में प्रवीण यादव की नोएडा में रहने वाली कथित प्रेमिका को भी शामिल कर लिया है. पुलिस ने एक्सिस बैंक की मैनेजर रही और केस में आरोपी ममता यादव का पासपोर्ट जब्त कर लिया है.
शनिवार को SIT की टीम एसएचओ मानेसर और अपराध शाखा मानेसर संदीप कुमार के नेतृत्व में एनएसजी परिसर पहुंची. इस दौरान मुख्य आरोपी प्रवीण यादव, उसकी पत्नी ममता और बहन रितुराज को भी टीम मौके पर लेकर पहुंची थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर खंगाले. जहां से पुलिस को काफी संख्या में सोने और चांदी के जेवरात मिले हैं.
जांच में खुलासा हुआ है कि भागने से पहले ममता और रितुराज यहां पर आई थीं. उन्होंने यहां पर यह जेवर छिपाए थे. इसके बाद वह फरार हो गई थीं. बरामद सोने और चांदी के जेवर की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. यहां से बरामद किए गए जेवर की वीडियोग्राफी भी SIT ने कराई है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि एनएसजी परिसर में शनिवार को टीम ने कार्रवाई की थी, जहां से सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. एसआईटी के साथ एनएसजी की टीम भी मौजूद थी. टीम अभी भी पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटी रही है. संभावित स्थानों पर भी दबिश दी जाएगी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव और नवीन यादव के रिश्तेदारों व परिचितों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है. अभी तक पुलिस की टीम करीब 43 खाते फ्रीज कर चुकी है. अन्य संपत्ति और खातों के लेनदेन की पुलिस जानकारी जुटा रही है.
प्रेमिका तक पहुंची जांच की आंच
करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव की प्रेमिका के बारे में SIT को जानकारी मिली है. पूरे मामले में नोएडा निवासी महिला को भी जांच में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए महिला के बयान भी लिए गए हैं. पुलिस महिला से अन्य जानकारी भी जुटा रही है. ठगी के रुपये से शान और शौकत की जिंदगी जीने वाले डिप्टी कमांडेंट प्रवीण कुमार की प्रेमिका के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है.
जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम नोएडा स्थित फ्लैट पर पहुंची। पुलिस की जांच में आया है कि फेसबुक से महिला से प्रवीण की दोस्ती हुई थी. इसके बाद महिला को प्रवीण ने नोएडा में फ्लैट दिलाया था. ईओडब्ल्यू प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि महिला को जांच में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए महिला के बयान भी दर्ज किए गए हैं. पुलिस महिला से अन्य जानकारी भी जुटा रही है. पुलिस सर्विलांस की मदद से अभी और जानकारियां एकत्र कर रही है कि आरोपी की किस-किस से बात होती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gurugram crime news, Gurugram news, Gurugram Police, NSG