नई दिल्ली. नॉर्थ दिल्ली (North Delhi) के मेयर राजा इकबाल सिंह ने आज बताया कि
नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) ने संपत्ति कर दाताओं की सुविधा हेतु सार्वजनिक सेवा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन संपत्तिकर जमा करने की सुविधा शुरू की है.
उन्होंने बताया कि नॉर्थ दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति करदाताओं की सुविधा हेतु ऑनलाइन संपत्तिकर जमा करवाने के लिए सार्वजनिक सेवा केन्द्रों (सीएससी) ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने बताया कि संपत्ति करदाता इन सार्वजनिक सेवा केंद्रों के माध्यम से अपना बकाया संपत्तिकर ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं.
नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (North MCD) के आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि निगम इन सार्वजनिक सेवा केन्द्रों के माध्यम से और आरडब्ल्यूए (RWA) व मार्केट एसोसिएशन (Market Association) के सहयोग से क्षेत्रों में
संपत्तिकर कैंप (Property Tax Camp) लगाएगी ताकि नागरिक इस सुविधा के माध्यम से अपना संपत्तिकर जमा करवा सके.
ये भी पढ़ें : नौकरी छोड़ शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 5 से 10 लाख तक की कमाई, जानें कैसे?
उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूए व मार्केट एसोसिएशन अपने क्षेत्रों में संपत्तिकर कैंप लगवाने के लिए सीएससी से संपर्क कर सकती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नॉर्थ दिल्ली नगर निगम ने वर्ष 2021-22 के लिए समय पर एकमुश्त भुगतान करने पर 15% की छूट के साथ संपत्ति कर के भुगतान की अंतिम 31 जुलाई 2021 कर दी है.
उन्होंने संपत्ति कर दाताओं से अपील की कि वे नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NDMC) के इस सुविधा का लाभ उठाएँ और अपना बकाया संपत्तिकर अंतिम तिथि से पहले जमा करवाए.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi MCD, MCD, Property tax
FIRST PUBLISHED : July 26, 2021, 12:03 IST