होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /माफी मांगिए वरना...: BJP को गुंडों-लफंगों की पार्टी कहने पर राघव चड्ढा की बढ़ी मुसीबत, मिला लीगल नोटिस

माफी मांगिए वरना...: BJP को गुंडों-लफंगों की पार्टी कहने पर राघव चड्ढा की बढ़ी मुसीबत, मिला लीगल नोटिस

आप नेता राघव चड्ढा को मिला कानूनी नोटिस (फाइल फोटो)

आप नेता राघव चड्ढा को मिला कानूनी नोटिस (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी को गुंडों-लफंगों की पार्टी कहने के आरोप में राघव चड्ढा कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. पंजाब म ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी को गुंडों-लफंगों की पार्टी कहने के आरोप में राघव चड्ढा कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. पंजाब में भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक सरीन ने रविवार को राघव चड्ढा को कानूनी नोटिस भेजा है और भाजपा पर टिप्पणी के लिए उनसे लिखित माफी की मांग की है.

दरअसल, राज्यसभा सांसद और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने 16 अप्रैल को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राघव ने बीजेपी को ‘गुंडों-लफंगों की पार्टी’ के अलावा बीजेपी को ‘भारत की जाहिल पार्टी’ कहा था.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत भेजे गए कानूनी नोटिस में भाजपा नेता अशोक सरीन ने राघव चड्ढा से 3 दिनों के भीतर लिखित माफी की मांग की है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि अगर राघव ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ दीवानी और आपराधिक शिकायत दर्ज की जाएगी.

राघव चड्ढा को जारी नोटिस में लिखा गया है, ‘आपने झूठे और द्वेषपूर्ण तरीके से प्रतिष्ठा को कम किया है और समाज के लोगों के मन में भाजपा के खिलाफ दुर्भावना पैदा की है. आपकी ओर से बयान अपमानजनक, आपत्तिजनक और पूरी भारतीय जनता पार्टी के चरित्र हनन के समान हैं.

Tags: Delhi news, Raghav Chadha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें