आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को लंदन में मिला बड़ा सम्मान.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने 25 जनवरी 2023 को लंदन में एक पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित ‘इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर’ सम्मान हासिल किया. सांसद राघव चड्ढा को ‘सरकार और राजनीति’ केटेगरी में ‘उत्कृष्ट उपलब्धि’ के रूप में सम्मानित किया गया है. यह सम्मान ऐसे हस्तियों को दिया जाता है जो लोकतंत्र और न्याय का अनुभव कैसे किया जाता है और लोगों की भलाई के लिए एक साथ चुनौतीपूर्ण सामाजिक समस्याओं से कैसे निपटा जाता है, इसमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हों.
इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स भारत की 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के अवसर पर यूके में अध्ययन करने वाले युवा भारतीयों की शैक्षिक और व्यावसायिक उपलब्धियों के सम्मान में मनाया गया था.
पुरस्कार प्राप्त करने पर राघव चड्ढा ने कहा, ‘यह पुरस्कार किसी व्यक्ति की उपलब्धि नहीं है, बल्कि एक साधारण पृष्ठभूमि से एक साधारण व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया गया पुरस्कार है. यह पुरस्कार आप नामक एक असाधारण पार्टी का है और उसके असाधारण नेता और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का है. मैं यह पुरस्कार अपने नेता अरविंद केजरीवाल और उन हजारों गुमनाम और गुमनाम जमीनी कार्यकर्ताओं को भारत की सेवा के लिए उनके अडिग और अटूट समर्पण के लिए समर्पित करता हूं.’
राघव चड्ढा को लंदन में मिला पुरस्कार
बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने लंदन में एक बुटीक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म की शुरुआत की. इसके बाद वे भारत लौट आए और भ्रष्टाचार विरोधी कानून की मांग करते हुए इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट में शामिल हो गए.
बाद में आम आदमी पार्टी (आप) में एक युवा नेता के रूप में चड्ढा ‘आप के संस्थापक सदस्य बने. राघव चड्ढा ने कम उम्र में ही भारतीय राजनीति में अपनी पहचान बनाई. 2022 में केवल 33 वर्ष की उम्र में वह भारतीय संसद के उच्च सदन, राज्य सभा में संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य बने, जहां वे पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Delhi news, Raghav Chaddha