होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi News: AAP विधायक राघव चड्ढा ने स्पीकर राम निवास गोयल को सौंपा इस्तीफा, जानें क्या है वजह

Delhi News: AAP विधायक राघव चड्ढा ने स्पीकर राम निवास गोयल को सौंपा इस्तीफा, जानें क्या है वजह

राघव चड्ढा ने अपना  इस्तीफा सौंपा.

राघव चड्ढा ने अपना इस्तीफा सौंपा.

Raghav Chadha resigns as AAP MLA : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपने दिल्ली विधानस ...अधिक पढ़ें

    दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपने दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) के सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया. दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक नेता राघव चड्ढा ने स्पीकर राम निवास गोयल को अपना इस्तीफा (Raghav Chadha resigns as AAP MLA) सौंपा. बता दें कि राघव चड्ढा को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.

    राघव ने सोमवार को इसे लेकर नामांकन भी दाखिल कर दिया है. आप ने राघव के अलावा, हरभजन सिंह, नरेश पटेल, संदीप पाठक और किश्लय शर्मा को राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. जिस तरह से आम जनता का पार्टी को सपोर्ट मिला है, उससे आप का आत्मविश्वास बढ़ा है. आप के सभी प्रत्याशियों की जीत लगभग तय मानी जा रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में आप ने 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस जीत में राघव चड्ढा का भी अहम रोल रहा था. उन्होंने पंजाब के लिए चुनावी दौर में कई खास रणनीतियां बनाई थीं, यही वजह रही कि आप को पंजाब में भारी बहुमत मिला.

    33 वर्षीय राघव चड्ढा दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक हैं और पंजाब में पार्टी के सह-प्रभारी भी हैं. उन्हें पंजाब में पार्टी की जीत के रणनीतिकारों में से एक माना जाता है. उन्होंने राज्यसभा की सीट के लिए अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया है. गौरतलब है कि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 मार्च है. राज्यसभा की छह राज्यों में 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है. मतगणना भी उसी दिन की जाएगी. चुनाव प्रक्रिया दो अप्रैल से पहले पूर्ण की जानी है.

    कौन हैं राघव चड्ढा
    राजनीति में कदम रखने रखने से पहले राघव चार्टर्ड अकाउंडेंट की नौकरी करते थे. राघव अपनी बात को बड़ी ही बेबाकी से रखते हैं.रावघ चड्ढा को ‘स्टाइलिश पॉलिटिशिन ऑफ द ईयर-2021’ का पुरस्कार मिल चुका है. एक कार्यक्रम के दौरान मेनका गांधी ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया था. 33 साल के राघव चड्ढ़ा का जन्म 11 नवंबर साल 1988 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक किया. राघव चड्ढा ने ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ से EMBA की डिग्री हासिल की. अपनी शुरूआती करियर के दौरान वे डेलॉइट और ग्रेड थॉर्नटन सहित कई अन्य कंपनियों में चार्टर्ड एकाउंट की नौकरी की.

    Tags: Delhi news, Raghav Chadha

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें