अधिवक्ताओं का कहना है वे अपना काम कर रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
नई दिल्ली. दिल्ली कांग्रेस के कानूनी और मानवाधिकार विभाग ने सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का रुख किया. कांग्रेस के कानूनी और मानवाधिकार विभाग का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने अधिवक्ताओं के साथ जोर जबरदस्ती की. उनके अनुसार, कांग्रेस पार्टी की सहायता करने के लिए मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं को कानूनी सहायता प्रदान करने और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में लिया.
एनएचआरसी को दी गई शिकायत के अनुसार मौके पर मौजूद वकील अपना नियमित काम कर रहे थे वे विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थे. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी (डीपीसीसी) के कानूनी और मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार ने एनएचआरसी से इसकी जांच करने की मांग की है. साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी आवाज उठाई है. साथ ही कहा गया है कि झूठ के आधार पर फंसाए गए अधिवक्ताओं को भी बचाया जाए.
दी गई शिकायत में वकीलों का कहना है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी कि वे कांग्रेस पार्टी की कानूनी सहायता के लिए वहां मौजूद है और वे किसी भी तरह से विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हैं. सभी वकील अपने कर्तव्य के तहत वहां मौजूद थे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और उन्हें हिरासत में ले लिया.
अधिवक्ताओं का यह भी कहना है कि हिरासत के दौरान दिल्ली पुलिस का व्यवहार अच्छा नहीं था. इस दौरान पुलिस ने सभी को काफी परेनशान किया. ऐसे में यह अनैतिक, अवैध और असंवैधानिक काम है. बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सांसद राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, NHRC
बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ इंडस्ट्री ने भी किया कॉपी, कहानी वहीं सिर्फ किरदार बदले, और कर डाली बंपर कमाई
बल्ले से महबूबा की तरह बात करता है बैटर, दोहरा शतक भी लगाया, आईपीएल के लिए तैयार रोहित की टीम का सुपर स्टार
IPL 2023: 10वें नंबर की टीम MI कैसे करेगी वापसी? बुमराह बाहर, रोहित को चैंपियन बना सकते हैं 5 खिलाड़ी