हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी का बड़ा बयान. (File Photo)
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Election 2022) में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाया जाएगा. उन्होंने गुजरात (Gujarat Chunav) में कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए यह भी कहा कि संगठन का पुनर्गठन कर प्रदेशवासियों के हक की लड़ाई जारी रखेंगे.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.’
गुजरात के नजीतों पर राहुल गांधी का बड़ा बयान
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हम गुजरात के लोगों का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. हम पुनर्गठन कर, कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और प्रदेशवासियों के हक की लड़ाई जारी रखेंगे’. बता दें कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: गुजरात में बीजेपी और हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर क्या बोले बड़े नेता, जानें रिएक्शन
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 68 सदस्यीय विधानसभा में 38 सीट जीत चुकी है और दो सीट पर आगे है. भाजपा 18 सीट जीत चुकी है और सात सीट पर आगे है. तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
गुजरात में बड़ी जीत की ओर बीजेपी
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने और राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के करीब पहुंच गई है. निर्वाचन आयोग से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने 101 सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 55 सीट पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. इस प्रकार वह 156 सीट पर जीत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस आठ सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और नौ सीट पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. परेश धानाणी सहित कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Himachal Assembly Elections, Himachal election, Rahul gandhi