दिल्ली पुलिस, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा और मजबूत करेगी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साथ कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में लगे अर्धसैनिक बल के कमांडेंट और राहुल गांधी के निजी स्टाफ के बीच शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर में डेढ़ घंटे मीटिंग चली. बैठक में 3 जनवरी को दिल्ली में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा और पुख्ता करने का आश्वासन दिल्ली पुलिस ने दिया है.
कांग्रेस के मुताबिक अब राहुल के आसपास दिल्ली पुलिस का स्पेशल दस्ता चलेगा. राहुल के आसपास रस्सी का एक मजबूत घेरा बनाया जायेगा जिसमें कोई अनाधिकृत व्यक्ति नहीं घुस पाएगा. बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के बड़े नेता हैं इसलिए उनकी पुख्ता सुरक्षा के लिए हमने दिल्ली पुलिस से मांग की है और पुलिस ने उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. हाल ही में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर 24 दिसंबर की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के पास जबरदस्त भीड़ का जिक्र करते हुए सुरक्षा इंतजाम न होने का आरोप दिल्ली पुलिस पर लगाया था.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की थी
यही नहीं पार्टी के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग भी की थी. ये बैठक उसके बाद हुई जिसमें आगे की रणनीति तय की है. हालांकि केंद्रीय सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस दोनों ने किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से इंकार किया था बल्कि राहुल गांधी पर ही सुरक्षा प्रोटोकाल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police, Rahul gandhi
Ram Charan का नाम है हनुमान, असल जिंदगी में भी हैं बजरंगबली के भक्त, RRR स्टार के बारे में खास बातें
भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा का करियर खत्म? BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, टीम से हो चुकी है छुट्टी
सेहत का हेल्थ सीक्रेट बन सकती है हरी इलायची, रोज खाने से होंगे लाजवाब फायदे, कई गंभीर बीमारियां भी रहेंगी दूर