होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /होली से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका, कैंसिल की गई 358 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट...

होली से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका, कैंसिल की गई 358 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट...

हालांकि रेलवे ने अभी तक अपनी वेबसाइट पर या कोई आधिकारिक बयान जारी कर यह नहीं बताया है कि ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे क्या कारण है. (प्रतीकात्मक फोटो)

हालांकि रेलवे ने अभी तक अपनी वेबसाइट पर या कोई आधिकारिक बयान जारी कर यह नहीं बताया है कि ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे क्या कारण है. (प्रतीकात्मक फोटो)

रेलवे ने 7 मार्च से करीब 358 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इनमें ज्यादातर ट्रेन बिहार और उत्तरप्रदेश की तरफ जाने या वहा ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को होली से पहले बड़ा झटका दिया है. रेलवे ने 7 मार्च से करीब 358 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इनमें ज्यादातर ट्रेन बिहार और उत्तरप्रदेश की तरफ जाने या वहां से उत्तर भारत की तरफ आने वाली हैं. रद्द की गई ट्रेनों की सूची भी रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर दी है. कैंसिल की गई ट्रेनों में प्रमुख तौर पर कुम्बा एक्सप्रेस, गोमती नगर एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस, डीडीएन-बीएसबी एक्सप्रेस के नाम हैं.

    नहीं बताया गया कारण
    हालांकि रेलवे ने अभी तक अपनी वेबसाइट पर या कोई आधिकारिक बयान जारी कर यह नहीं बताया है कि ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे क्या कारण है.

    फरवरी से लगातार चल रहा है ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला
    यात्रियों के सामने ट्रेनें रद्द होने की परेशानी फरवरी से आ रही है. रेलवे लगातार फरवरी से ही ट्रेनों को रद्द करता आ रहा है और इसमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी हैं. वहीं अब रेलवे ने त्यौहारी मौसम में इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल कर लोगों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. ऐसे में यात्रा के अन्य विकल्प भी यात्रियों के लिए पूरे नहीं पड़ेंगे.

    कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची के लिए क्लिक करें- https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/

    Tags: Holi, Indian railway, Train

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें