नई दिल्ली. देश भर में तेजी से फैलते कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते रेलवे अभी पूरी तरीके से ट्रेनों का संचालन नहीं कर रही है. लेकिन रेलवे (Railways) समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है.
अब रेलवे की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर (Gorakhpur) के बीच दोनों दिशाओं में समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है. पूरी तरह से आरक्षित श्रेणी की इस ट्रेन को 28 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से रवाना होगी. यात्रियों को कोविड-19 (COVID-19) के मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 01245/01246 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) समर स्पेशल ट्रेन का संंचालन 28 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से किया जाएगा. वहीं, 30 अप्रैल को गोरखपुर से रवाना की जाएगी.
प्रवक्ता के मुताबिक 01245 छत्ररपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से 17.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 18.15 बजे, नासिक रोड से 20.53 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.55 बजे, इटारसी से 06.00 बजे, जबलपुर से 09.40 बजे, सतना से 12.35 बजे, बांदा से 16.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 20.40 बजे, लखनऊ से 22.45 बजे, तीसरे दिन गोण्डा से 01.20 बजे तथा बस्ती से 02.55 बजे छूटकर गोरखपुर 05.05 बजे पहुंचेगी.
01246 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से 09.45 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 12.00 बजे, गोण्डा से 13.35 बजे, लखनऊ से 16.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.20 बजे, बांदा से 22.05 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, जबलपुर से 05.20 इटारसी से 09.00 बजे, भुसावल से 14.15 बजे, नासिक रोड से 18.28 बजे, तथा कल्याण से 21.43 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) 23.00 बजे पहुंचेगी.
इस समर स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 04, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 03, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान में 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Special Train
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 13:46 IST