होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /पूरे देश में 300 दिन तक सांस्कृतिक चेतना के जागरण के लिए अक्षरधाम मंदिर से भक्ति अभियान शुरू

पूरे देश में 300 दिन तक सांस्कृतिक चेतना के जागरण के लिए अक्षरधाम मंदिर से भक्ति अभियान शुरू

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद में संत, महात्मा, धर्मगुरु.

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद में संत, महात्मा, धर्मगुरु.

राममंदिर की प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव के अवसर पर 300 दिन पूरे देश में सांस्कृतिक चेतना के जागरण के लिए भक्ति अभियान चलाया जाए ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में भगवान श्रीरामजी की प्रतिष्ठा का महोत्सव अगले होगा. इस संबंध में 21 मार्च 2023 से 15 जनवरी 2024 तक के 300 दिन पूरे देश में सांस्कृतिक चेतना के जागरण के लिए भक्ति अभियान चलाया जाएगा,जिसकी शुरुआत आज स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली से हुई. इस मौके पर बाबा रामदेव, स्वामी गोविन्ददेव गिरि (रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास, अयोध्या) तथा स्वामी भद्रेशदास (BAPS स्वामिनारायण शोध संस्थान, अक्षरधाम, नई दिल्ली) के संयुक्त तत्‍वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में संत, महात्मा, धर्मगुरु एवं विद्वान महानुभावों ने भाग लिया.

इस अवसर पर BAPS अक्षरधाम संस्थान के प्रमुख प्रकट ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामी महाराज ने आशीर्वचन प्रेषित किए कि “भगवान रामचन्द्र का चरित्र सम्पूर्ण जगत के लिए प्रेरणादायी हैं. श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर की प्रतिष्ठा के निमित्त यह भक्ति अनुष्ठान समग्र विश्व में आध्यात्मिक मूल्यों का संचार करेगा. हमारे गुरु प्रमुखस्वामी महाराज भी सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में आजीवन समर्पित थे. श्री राम मंदिर के शिलापूजन से लेकर मंदिर-निर्माण के आयोजन में उन्होंने सदा सक्रिय योग दिया था.” अक्षरधाम मंदिर के प्रभारी मुनिवत्सल स्वामी ने समग्र कार्यक्रम के व्यवस्थापन में सुचारु योगदान दिया. शाम इस विशेष कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. बीएपीएस अक्षरधाम के बालकों ने वैदिक शांतिगान से सभा का श्रीगणेश किया.

रामप्रतिष्ठा निमित्त शतकोटी हनुमान चालीसा अभियान का मंगल आरम्भ श्री हनुमान चालीसा के पाठ से हुआ. श्रीराम भगवान के भक्त श्री हनुमान जी के इस चालीसा गान से वातावरण रमणीय और अलौकिक हो गया.

अक्षरधाम मंदिर के मंच पर एकत्र होकर संकल्प किया गया कि श्रीराम मंदिर की स्थापना से पूर्व हनुमान जी की भक्तिस्फूर्ति को जाग्रत करने शतकोटि हनुमान चालीसा प्रभुचरणों में समर्पित की जाए. चूंकि राष्ट्रप्रेम, विश्वकल्याण और बंधुता की भावना का स्रोत भी यह अनन्य भक्ति ही है, अत: इसका अनुष्ठान आगामी श्री राममंदिर प्रतिष्ठा तक अनवरत किया जाएगा. इसके साथ ही भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित कथा-प्रवचन, पुस्तक-निबंध लेखन, सुन्दरकाण्ड आधारित कथा, कांफ्रेंस, संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं आदि अनेक प्रकार की भक्तिमय कार्यक्रमभी वर्ष भर चलेंगे.

इस कार्यक्रम में स्वामी पुण्यानंद गिरि महाराज, स्वामी परमात्मानंद सरस्वती महाराज, स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी आ. बालकानंद गिरि महाराज, स्वामी प्रणवानंद सरस्वती महाराज, स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज, स्वामी गोपालशरणदेवाचार्य महाराज, पूज्य जैन आचार्य लोकेश मुनि महाराज, चम्पत राय (श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या), नृपेन्द्र मिश्रा (श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या), आलोक कुमार (विश्व हिन्दू परिषद) आदि उपस्थित रहे.

Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें