यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद और फिल्म एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assmebly Election 2020) के प्रचार (Election Campaign) के सिलसिले में करोलबाग इलाके पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस समय देश का हर बच्चा अपने अंदर नई ऊर्जा का एहसास कर रहा है. सांसद रवि किशन का दावा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. रवि किशन दिल्ली के करोलबाग विधानसभा क्षेत्र स्थित झुग्गी बस्ती में प्रचार कर रहे थे. उन्होंने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के साथ कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.
शाहीन बाग के मसले पर रवि किशन ने कहा कि मैं नहीं चाहता दिल्ली के हर मोहल्ले और देश के हर मोहल्ले में शाहीनबाग बने. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में जिस तरीके से लगातार लोग बैठे हुए हैं, इससे कई लाख लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है.
रवि किशन ने कहा कि शाहीन बाग एक कट्टरपंथी की विचारधारा है. उन्होंने इसे देश के लिए सही नहीं बताया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों से हमें कोई आपत्ति नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमे शरजील इमाम जैसे लोगों को पैदा नहीं करना जो देश के खिलाफ काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में जहां हमारी आर्थिक उन्नति की बात हो रही है, वहां इस तरीके की बातें हमारे देश का नाम खराब कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह का टुकड़े-टुकड़े वाला थॉट उन्हें दुखी करता है.
रवि किशन का दावा है कि यह चुनाव (दिल्ली विधानसभा चुनाव) बीजेपी के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता है कि देश विरोधी पार्टियां कौन हैं और इसे कौन फंडिंग कर रहा है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि हम इस चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं कि शाहीन बाग बीजेपी ने तो खड़ा नहीं किया. शरजील को बीजेपी ने थोड़े ही खड़ा किया?
रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों के लॉलीपॉप से दूर रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 01, 2020, 11:31 IST