नई दिल्ली. शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में मौजूद प्रदर्शनकारियों (Protestors) ने शनिवार को कहा कि वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर चर्चा करना चाहते हैं. प्रदर्शनकारी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं वे दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के इस इलाके में दिसंबर के मध्य से ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी जो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से जुड़े मुद्दों पर बात करना चाहता है वह उनके ऑफिस में आकर उनसे बात कर सकता है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, 'हम उसे तीन दिन के भीतर समय देंगे.'
Delhi: Protestors at Shaheen Bagh say, "Amit Shah ji invited the entire country to come&meet him to discuss issues related to #CitizenshipAmendmentAct. So, we'll be going to meet him tomorrow at 2 pm. We don't have any delegation, anyone who has an issue with #CAA will be going." pic.twitter.com/urVcvHmlMt
कल दोपहर मिलने को तैयार लेकिन नहीं करेंगे अप्वाइंटमेंट की मांग
शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने कहा, "हम बातचीत के लिए अमित शाह के प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं. हम उनसे कल दो बजे दोपहर में मिलने के लिए तैयार हैं. हम कोई अप्वाइंटमेंट (Appointment) नहीं मांग रहे हैं." प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि अब यह अमित शाह पर है कि वे उनसे मिलना चाहते हैं या नहीं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी मांगों का एक मसौदा (Charter of demands) लेकर शाह के घर तक पैदल मार्च करने वाले थे.
अमित शाह ने किया था नागरिकता संशोधन कानून का बचाव
न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान के मुताबिक, "अमित शाह जी ने पूरे देश को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए आने और उनसे मिलने का न्यौता दिया है. इसलिए हम उनसे मिलने जा रहे हैं. हमारा कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं है, कोई भी जिसे नागरिकता संशोधन कानून से जुड़ी कोई शिकायत है, वह जायेगा."
शाह ने गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने वाले नागरिकता संशोधन कानून का मजबूती से बचाव किया था और कहा था कि नए कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जिसके जरिए मुस्लिमों की नागरिकता छीनी जा सके.
Delhi: Members of Jamia Coordination Committee protest outside Tamil Nadu House against alleged police action against anti-CAA protesters in Chennai yesterday. They were later detained by the Delhi Police. pic.twitter.com/cMNbyx0ALr
तमिलनाडु भवन के सामने प्रदर्शन
इधर, एक तरफ जहां शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की योजना बनाई है, वहीं दूसरी ओर जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तमिलनाडु भवन के सामने प्रदर्शन किया. कमेटी के कार्यकर्ता चेन्नई में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. बाद में पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, तब जाकर हंगामा शांत हुआ.