नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण (Corona virus infection) की रफ्तार में शनिवार के मुकाबले कमी आई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 22933 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 350 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 30.21 प्रतिशत हो गया है. इसमें भी शनिवार के मुकाबले दो फीसदी की कमी देखी गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid 19) के 22,933 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21,071 लोग कोरोना की जंग जीते और डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए. जबकि 350 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.
राज्य में अब एक्टिव केस 94,592 हो गए हैं. जबकि पॉजिटिविटी दर 30.21% है. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 9,18,875 मुक्त हो चुके हैं. वहीं अब तक 14,248 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमण से 357 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 24103 कोरोना संक्रमित मिले थे, जो रविवार के मुकाबले 2 हजार ज्यादा थे.
पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो वह भी दो फीसदी ज्यादा 32.27% था. हालांकि एक्टिव केस रविवार को बढ़ गए हैं, क्योंकि ये शनिवार को 93080 थे. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक कोरोना वायरस के चलते 2000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में बुधवार को 24,638, मंगलवार को 28,395 जबकि सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आए थे.
3 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
वहीं, अरविंद केजरीवाल सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. इसी वजह से दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार यानि 3 मई की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है.
बता दें कि इससे पहले सरकार ने दिल्ली में कोरोना के बेकाबू हालात देखते हुए छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था, जोकि सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक तय था. उस समय सीएम ने कहा था कि हम अस्पताल और अन्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए ये कदम उठा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की थी कि घबराकर दिल्ली न छोड़ें, मैं आपके साथ हूं और पूरा ख्याल रखूंगा.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Corona Case, Delhi corona update, Delhi-NCR News
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 22:28 IST