साहित्य अकादेमी की ओर से इंडिया@75 हिंदी कवि सम्मिलन के रूप में पहला कार्यक्रम आयोजित किया.
नई दिल्ली. भारत की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर साहित्य अकादेमी (Sahitya Academi) की ओर से इंडिया@75 हिंदी कवि सम्मिलन के रूप में पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें देश के जाने माने हिंदी कवियों कुँवर बेचैन, अशोक चक्रधर, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, सरिता शर्मा एवं उपेंद्र कुमार पांडेय ने अपनी देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया.
कार्यक्रम के आरंभ में अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने सभी का स्वागत सूत की गाँधी माला से किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) की शुरूआत करने से आज शहीद दिवस के अवसर पर हो रहे इस कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई है.
उपेंद्र कुमार पांडेय ने अपनी कविताओं में शहीदों को याद करते हुए युवाओं को विवेकानंद से प्रेरणा लेने की अपील की. कवयित्री सरिता शर्मा ने एक युवा शहीद की पत्नी की संवेदना को दर्शाते हुए मार्मिक गीत प्रस्तुत किया. इस गीत का भाव यह था कि शहीद फौजी अपनी पत्नी से अधिक अपने वतन को प्यार करता है.
अशोक चक्रधर ने सेल्यूलर जेल में रहे स्वतंत्रता सेनानी मजूमदार के अनुभवों पर केंद्रित अपनी कविता प्रस्तुत की. इसमें उन्होंने मार्मिक तरीके से दर्शाया कि अंग्रेजों के हर प्रहार पर क्रांतिकारी ‘वंदेमातरम’ का उच्चारण करते थे.
लक्ष्मी शंकर वाजपेयी ने स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कई सच्ची कहानियों को छंदों में प्रस्तुत किया. कुँअर बेचैन ने सभी से मज़हब और भाषा की दीवारें गिराकर एक दूसरे के साथ एक रंग में मिलकर राष्ट्र को आगे बढ़ाने की अपील एक सुंदर गीत के माध्यम से की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amrit Mahotsav, Freedom fighters, Pm narendra modi, Poet, Shaheed Bhagat Singh