हरियाणा स्थित गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर कोहरे के चलते शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हो गया. हादसा इतना भयानक था कि एक डंपर कार के ऊपर पलट गया, जिसके कारण कार ड्राइवर अंदर ही फंसा रह गया.
करीब डेढ़ घंटे के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका. ड्राइवर की हालत गंभीर होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पत्थरों से भरा एक डंपर जा रहा था. कोहरा के कारण डंपर डिवाइडर पर चढ़ा दिया.
बिल्कुल पीछे एक स्विफ्ट कार चल रही थी, वह भी डिवाइडर पर चढ़ गई. अचानक पीछे से एक और डंपर ने कार को टक्कर मार दी और पत्थरों से भरा डंपर कार पर पलट गया और कार ड्राइवर अंदर ही फंसा रह गया. ड्राइवर यूपी के इटावा जिले के धौलपुर गांव का रहने वाला है और उसका नाम रामू बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 24, 2016, 23:19 IST