बिहार के पटना में पले बढ़े सुशांत ने शहर के ही सेंट कैरन हाई स्कूल और फिर नई दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की थी.
नई दिल्ली. दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘न्याय’ पर रोक लगाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दाखिल की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट में यह याचिका सुशांत के पिता ने दाखिल की है. याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. दिवंगत अभिनेता सुशांत पर बनी इस फिल्म का नाम ‘न्याय द जस्टिस’ रखा गया है. हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी दिखी हैं. फिल्म में सुशांत के किरदार का नाम महेंद्र है और इस रोल के लिए जुबेर खान को कास्ट किया गया है. फिल्म में रिया को उर्वशी का नाम दिया है और वही इस रोल में श्रेया शुक्ला को देखा जा सकता है.
अगर टीजर की बात करें तो इसमें यह दिखाया गया है कि एक एक्टर आत्महत्या कर लेता है और उसके बाद कैसे जांच एजेंसियां इस भंवर जाल में फंस जाती हैं कि यह सुसाइड है या फिर कुछ और. न्याय के टीजर में अमन वर्मा, असरानी और शक्ति कपूर को भी अहम रोल दिया गया है.
फिल्म को लेकर मचा बवाल
आपको बता दें कि दिलीप गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर काफी बवाल भी मचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने के लिए सुशांत के परिवार से किसी तरह की इजाजत नहीं ली गई है. वहीं, फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि सुशांत का केस पब्लिक डोमेन में है, इसलिए इजाजत का कोई सवाल नहीं उठता. फिलहाल टीजर रिलीज के बाद सुशांत के परिवार बेहद नाराज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi News Alert, Sushant Singh News
दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, लंदन, अमेरिका के साथ भारत का ये स्टेशन भी नहीं है किसी से कम
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल