होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /प्लास्टिक की बोतल में घर पर आ रहा है पानी तो जान लें यह जरूरी बात

प्लास्टिक की बोतल में घर पर आ रहा है पानी तो जान लें यह जरूरी बात

मेडिकल एक्सपर्ट की मानें तो गर्मी में प्लास्टिक की बोतल के पानी का इस्तेमाल बहुत ही खतरनाक होता है.

मेडिकल एक्सपर्ट की मानें तो गर्मी में प्लास्टिक की बोतल के पानी का इस्तेमाल बहुत ही खतरनाक होता है.

प्लास्टिक (Plastic) की बोतल बंद पानी (Bottled Water) की बिक्री के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. बिक्री करने वालों को उन निय ...अधिक पढ़ें

    नोएडा. गर्मी शुरू होते ही बाजारों में बोतल बंद पानी (Bottled Water) की डिमांड शुरू हो जाती है. घरों में तो लगातार 20 लीटर की बोतल आती ही रहती है, बाजार में एक-एक लीटर वाली पानी की बोतल की बिक्री भी खूब बढ़ जाती है. कुछ लोग जरूरत पड़ने पर पानी के पाउच खरीदकर ही अपना काम चला लेते हैं. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) ही नहीं छोटे-छोटे शहरों में भी दुकानें पानी की बोतलों से सजी रहती हैं. लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट (Medical Expert) की मानें तो गर्मी में प्लास्टिक की बोतल के पानी का इस्तेमाल बहुत ही खतरनाक होता है. इससे पेट की गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है.

    पानी की बिक्री में प्लास्टिक की बोतल पर बोले मेडिकल एक्सपर्ट

    दिल्ली के रिटायर्ड गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. ओपी सिंह ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत के दौरान बताया, “पहले तो लोगों को यह जान लेना चाहिए कि पानी बेचना हो या प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना हो, इस तरह की बोतल का इस्तेमाल 6 महीने से ज्यादा नहीं करना चाहिए. खासतौर पर घरों में जो 20 लीटर पानी की बोतल आती है उसके बारे में लोगों को अलर्ट हो जाना चाहिए.

    क्योंकि सप्लाई के दौरान वो ही बोतल सबसे ज्यादा धूप में रहती है. धूप में रहने से माइक्रो प्लास्टिक के कण पानी में मिलना शुरू हो जाते हैं. यह कण पेट को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. और सबसे खतरनाक बात यह कि कुछ बड़ी कंपनियों की बात छोड़ दें तो बहुत सारे प्लांट पर ऐसी बोतलों की ठीक से सफाई वगैरह भी नहीं होती है.

    इसी तरह से हमे बाजार में उस प्लास्टिक की बोतल का पानी भी नहीं पीना चाहिए जो दुकान के बाहर खुली धूप में कई-कई घंटे तक रखी रहती हैं. बाद में उन्हें उठाकर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दिया जाता है. लेकिन तब तक धूप में पड़े रहने की वजह से माइक्रो प्लास्टिक अपना काम कर चुकी होती है. हम देखते हैं कि ऐसे ही पानी के पाउच भी प्लास्टिक की बोरी में भरकर धूप में ही रखे रहते हैं.”

    गार्डन गैलरिया मॉल: बीवी ने दोस्तों पर भी मढ़ा पति के मर्डर का आरोप, जानें वजह 

    यह हैं खास ख्याल रखने वाली बातें

    पानी की बोतलों पर एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें.

    जिस दुकान के बाहर धूप में बोतल रखी हों वहां से पानी ना खरीदें.

    खास ख्याल रहे कि पानी की बोतल 25 डिग्री तापमान से कम पर रखी होनी चाहिएं.

    घर के बाहर बाजार, बस और ट्रेन में पानी के पाउच का इस्तेमाल न करें.

    घर में आने वाले पानी के जार की सफाई चेक करते रहें.

    अगर 20 लीटर वाला जार 6 महीने से ज्यादा का हो गया है तो फौरन बदल दें.

    Tags: Delhi-ncr, Medical, Water supply

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें