प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे के बयान पर नहीं मानी गलती, अब दिया ये बयान....
News18Hindi Updated: November 28, 2019, 1:13 PM IST

इससे पहले सांसद प्रज्ञा ठाकुर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. (फाइल फोटो)
सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के एक दिन बाद गुरुवार को ट्वीट (Tweet) कर कहा- सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता. पलभर के बवंडर में लोग भ्रमित न हों सूर्य का प्रकाश स्थायी है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कल मैंने उधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 1:13 PM IST
नई दिल्ली. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद विवादों में घिरीं बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने एक बार फिर बयानबाजी की है. इस बार उन्होंने एक ट्वीट (Tweet) कर कहा है कि कभी-कभी झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है, लेकिन सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता. पलभर के बवंडर में लोग भ्रमित न हों सूर्य का प्रकाश स्थायी है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कल मैंने उधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस.
रक्षा मंत्रालय की समिति से हटाया
इससे पहले सांसद प्रज्ञा ठाकुर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने का आखिरकार खामियाजा भुगतना पड़ गया. बीजेपी सांसद प्रज्ञा को अब रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से हटा दिया गया है. प्रज्ञा की ओर से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने के संदर्भ में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संसद में कल (बुधवार का) उनका बयान निंदनीय है. बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती.
बैठकों में भी आने की अनुमति नहीं
नड्डा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामले की संसदीय समिति से हटा दिया गया है और इस सत्र में उन्हें संसदीय पार्टी की बैठकों में भाग लेने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी. गौरतलब है कि भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामलों की संसदीय समिति के लिए नामित किया गया था. इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें ः प्रज्ञा को भारी पड़ा गोडसे पर बयान, रक्षा मामलों की संसदीय समिति से हटाई गईं
रक्षा मंत्रालय की समिति से हटाया
इससे पहले सांसद प्रज्ञा ठाकुर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने का आखिरकार खामियाजा भुगतना पड़ गया. बीजेपी सांसद प्रज्ञा को अब रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से हटा दिया गया है. प्रज्ञा की ओर से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने के संदर्भ में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संसद में कल (बुधवार का) उनका बयान निंदनीय है. बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती.
कभी-2 झूठ का बबण्डर इतना गहरा होता है कि दिन मे भी रात लगने लगती है किन्तु सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता पलभर के बबण्डर मे लोग भ्रमित न हों सूर्य का प्रकाश स्थाई है। सत्य यही है कि कल मैने ऊधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस।
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) November 28, 2019
Loading...
नड्डा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामले की संसदीय समिति से हटा दिया गया है और इस सत्र में उन्हें संसदीय पार्टी की बैठकों में भाग लेने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी. गौरतलब है कि भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मामलों की संसदीय समिति के लिए नामित किया गया था. इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें ः प्रज्ञा को भारी पड़ा गोडसे पर बयान, रक्षा मामलों की संसदीय समिति से हटाई गईं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 12:50 PM IST
Loading...