मालवीय नगर थाने ने चोरी के आरोप में मोबाइल रिटेल शॉप में काम करने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साउथ जिला के मालवीय नगर थाने ने चोरी के आरोप में मोबाइल रिटेल शॉप (Mobile Retail Shop) में काम करने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 206 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और नगद 1 लाख रुपये बरामद किये हैं.
साउथ जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 8 जून को मोबाइल रिटेल शॉप में प्रबंधक के बयान पर मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उसने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के बाद शॉप का शटर खोलने पर उसे कैश लॉकर खुला मिला. इसके बाद जब उसने शॉप का निरीक्षण किया तो 02 लैपटॉप, 2, 29,421, नगद, एक डीवीआर और लगभग 229 मोबाइल फोन चोरी मिले.
इसके बाद एसीपी हौज खास लक्ष्य पांडेय की देखरेख में एसएचओ मालवीय नगर सतीश राणा के निर्देश पर एएसआई राम निवास, कांस्टेबल नेहपाल और कालू राम की टीम ने जांच शुरू की. जांच के दौरान शॉप के स्टाफ से पूछताछ की गई, जिसके परिणामस्वरूप आदर्श साहू (22) का पता चला जो सेल्समैन के रूप में काम करता है और उसके पास शॉप की चाबी का एक सेट था.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी आदर्श साहू ने बताया कि वह पिछले 2 वर्षों से शॉप में सेल्समैन के रूप में काम कर रहा है. उसने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान उसने 02-03 बार शॉप खोली और लॉकर से नकदी चुरा ली. 7 जून की रात में वह शॉप से दो लैपटॉप, मोबाइल फोन और डीवीआर भी ले गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 206 मोबाइल फोन, 02 लैपटाप व 1,04,040 रुपये नगद बरामद किये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Crime, Delhi news, Delhi police, Lockdown
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट