सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मायावती और अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा किया है
दिल्ली. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस समय वह बजट सत्र में शिरकत करने दिल्ली आए हैं. ऐसे में अपने आवास पर न्यूज 18 से यूपी की सियासत के लिए एक बड़ा दावा किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती एक हो जाएंगे.
दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद सपा और बसपा की राहें जुदा हो गईं थीं. इसके बाद सपा और बसपा के राजनीतिक बयानों में अक्सर घमसान मचा रहता है. एक दिन पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने सपा को गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते ही सख्त संदेश दिया था. वहीं इस बीच सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का अखिलेश और मायावती के एक होने की बात कहकर नई राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है.
स्वामी प्रसाद के बयान चुनाव में बनेंगे खतरा
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने स्वामी प्रसाद के रामचरित मानस पर विवादित बयान पर कहा कि इससे चुनावों पर फर्क पड़ेगा. अखिलेश यादव ने उन्हें क्या सोच कर राष्ट्रीय महासचिव बनाया, यह वही जानें. फिलहाल मैं अखिलेश के साथ हूं. एमएलसी चुनाव में सपा की करारी हार पर कहा कि हार जीत होती रहती हैं. अभी हालत ऐसे हैं. आगे जीत भी होगी.
बाबा रामदेव अपना कैरेक्टर देखें
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बाबा रामदेव के बयान पर भी पलटवार किया. कहा कि वह अपने कैरेक्टर को देखें. हमारे ऊपर इस तरह अटैक न करें. इस्लाम बहुत बड़ी चीज है. इसमें कोई गुनाह करता है तो शरीयत और कानून अपनी सजा देता है. दरअसल, बाबा रामदेव ने कहा था कि इस्लाम में ये है कि कुरान पढ़ लो, उसके बाद जो चाहें करो. लड़कियों को छेड़ो और लव जिहाद करो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, BSP chief Mayawati, Samajwadi party
कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी दिखती हैं वाइट आउटफिट्स, गर्मियों में करें ट्राई, इन सेलेब्स से लें आइडिया
कभी बॉलीवुड की आइटम गर्ल थीं मोनालिसा, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म से बनीं भोजपुरी हीरोइन, होटल में भी...
अल्लू अर्जुन से लेकर प्रभास, साउथ के सुपरस्टार भी हैं Shah Rukh Khan के फैन, SRK को मानते हैं प्रेरणा