होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्लीः रामलीला मैदान में 'किसान महापंचायत' आज, 2000 जवानों की तैनाती, इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्लीः रामलीला मैदान में 'किसान महापंचायत' आज, 2000 जवानों की तैनाती, इन रास्तों पर जाने से बचें

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज ‘किसान महापंचायत’ होगी.(प्रतीकात्मक तस्वीर- News18)

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज ‘किसान महापंचायत’ होगी.(प्रतीकात्मक तस्वीर- News18)

किसानों ने मांग की है कि कृषि क्षेत्र में विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाए. किसानों को पम्पिंग सेट के लिए 300 यूनिट मुफ्त ब ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में करीब 3 साल बाद एक बार फिर दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान जुट रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा को पुलिस की तरफ से मिली अनुमति के मुताबिक आज सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक हजारों किसान रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा है कि ‘किसान महापंचायत’ में हिस्सा लेने के लिए देश भर से हजारों किसानों के सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में शामिल होने की उम्मीद है.

2 हजार जवानों की तैनाती
एसकेएम नेता दर्शन पाल ने कहा, “केंद्र को 9 दिसंबर, 2021 को हमें लिखित में दिए गए आश्वासनों को पूरा करना चाहिए और किसानों के सामने लगातार बढ़ते संकट को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए.” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि हमने किसान महापंचायक के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. करीब 2 हजार जवानों की तैनाती की गई है ताकि कानून-व्यवस्था खराब ना हो. भीड़ के प्रबंधन के लिए यह तैनाती की गई है, ताकि कोई भी असमाजिक तत्व भीड़ में घुसकर माहौल खारब ना कर सके.

क्या हैं किसानों की मांग?
किसानों ने मांग की है कि कृषि क्षेत्र में विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाए. किसानों को पम्पिंग सेट के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक किसान को प्रतिमाह 5 हजार रुपये पेंशन दी जाए. वहीं किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाएं. एलआरआर 2013 लागू करने की मांग है.

इन रास्तों पर डायवर्ट रहेगा रूट
किसान महापंचायत के चलते महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिर्दार्ड चौक, मिंटो रोड आर/एल, अजमरी गेटी, चमन लाल मर्ड, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, आर/ए कमला मार्केट से हमदर्द चौक और भावभूति मार्ग का रूट डायवर्ट किया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 15 से 20 हजार लोग महापंचायत में शिरकत कर सकते हैं. रविवार रात से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आम लोगों और वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों, खासतौर पर जेएलएन मार्ग से दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक तक जाने से बचें.

Tags: Kisan Mahapanchayat

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें