होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने निचली अदालत को दिया यह आदेश, जानें पूरा मामला

सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने निचली अदालत को दिया यह आदेश, जानें पूरा मामला

इस पर कोर्ट ने ED की अर्जी पर नोटिस जारी किया है. अब अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी. (फाइल फोटो)

इस पर कोर्ट ने ED की अर्जी पर नोटिस जारी किया है. अब अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी. (फाइल फोटो)

ईडी का कहना है कि LNGP अस्पताल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है. लिहाजा वहां से जारी रिपोर्ट की विश्वनीयता सन्देह से परे ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत को निर्देश दिया कि वो आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर LNJP की मेडिकल रिपोर्ट पर विचार न करे. दरअसल, ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर LNJP के बजाए किसी दूसरे अस्पताल में सत्येंद्र जैन का मेडिकल परीक्षण कराए जाने की मांग की थी. इस पर कोर्ट ने ED की अर्जी पर नोटिस जारी किया है. अब अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी.

ईडी का कहना है कि LNGP अस्पताल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है. लिहाजा वहां से जारी रिपोर्ट की विश्वनीयता सन्देह से परे नहीं है. ED ने LNJP के बजाए एम्स या RML में सत्येंद्र जैन की मेडिकल जांच कराए जाने की मांग की है.

इस आरोपपत्र पर कोर्ट 29 जुलाई को संज्ञान लेगी
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि ईडी ने  राउज एवेन्यू कोर्ट में सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. सत्येंद्र जैन और उनकी कंपनी सहित कई अन्य आरोपियों से संबंधित दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की शुरुआती तफ्तीश के बाद ईडी ने यह आरोपपत्र दाखिल किया है. इस आरोपपत्र पर कोर्ट 29 जुलाई को संज्ञान लेगी.

हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में कैद हैं
सूत्रों के मुताबिक, आरोपपत्र सत्येंद्र जैन समेत 6 आरोपियों और चार कंपनियों के खिलाफ तैयार किया गया है और उन्हें दोषी माना है. इन 6 आरोपियों को और चार कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े काफी संगीन आरोप हैं. इसी साल 30 मई को जांच एजेंसी द्वारा सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद जांच एजेंसी द्वारा कोर्ट से हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ करने के बाद उन्हें कोर्ट द्वारा न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में कैद हैं.

आरोपियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, दायर हुए आरोपपत्र में कई आरोपियों से संबंधित सबूतों, उसके बयानों और छापेमारी के दौरान जब्त कई सबूतों, दस्तावेजों के बारे में विस्तार से तैयार की गई है. आरोपपत्र में उन आरोपियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है.

Tags: DELHI HIGH COURT, Delhi news, Delhi news today, Delhi news update, Satendra Jain

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें